Begin typing your search...

KBC 17 के मंच पर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को देख भड़के यूजर्स, कहा- ये PR या राजनीतिक लाभ...

KBC-17: ऑपरेशन सिंदूर की प्रमुख महिला अधिकारी- कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेर्णा देवस्थळी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) स्वतंत्रता दिवस विशेष एपिसोड में शामिल होने वाली है.

KBC 17 के मंच पर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को देख भड़के यूजर्स, कहा- ये PR या राजनीतिक लाभ...
X
( Image Source:  @SonyLIVIntl )

Sofiya Qureshi-Vyomika Singh In KBC: बॉलीवुड के महानायक का रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति यानी KBC-17 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. 15 अगस्त को शो KBC 17 के 'महा उत्सव' विशेष एपिसोड आएगा, जिसमें तीन प्रतिष्ठित सशस्त्र बल अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और नौसेना की कमांडर प्रेर्णा देवस्थळी नजर आएंगी.

सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में देशवासियों को बताया था, जिसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया था. POK स्थित 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था. अब दोनों महिला अफसर का केबीसी में जाना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने सोफिया और व्योमिका को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

KBC में आएंगी नजर

स्वतंत्रता दिवस को KBC 17 के 'महा उत्सव' स्पेशल एपिसोड आने वाला है. ट्रेलर में महिला अफसर अमिताभ बच्चन से बातचीत करते और सवालों के जवाब देती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर शो की क्लिप सामने आई है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का संवेदनशील, पर्सनल और प्रभावशाली वर्णन प्रस्तुत किया है, जिसे उन्होंने देश के जिक्र के साथ कहानी के रूप में शेयर किया. कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान लगातार नापाक हरकत कर रहा था, जिसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर की योजना बनाई गई.

सोशल मीडिया पर बवाल

शो में ऑपरेशन सिंदूर की बाते करके देख लोग भड़क गए हैं. सबकी मिली-जुले रिएक्शन सामने आए हैं. कई यूजर्स ने इसे PR या राजनीतिक लाभ हेतु सशस्त्र बलों का उपयोग मानकर कड़ी आलोचना की. साथ ही सवाल उठाया कि क्या सक्रिय सेवा में रहे अधिकारी इस ढंग से पूरी वर्दी पहनकर किसी मनोरंजन कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

भारतीय सेना के ड्रेस कोड के अनुसार वर्दी पहनने की इस तरह की अनुमति केवल लिखित अनुमति पर ही संभव है. एक तरफ सार्वजनिक सेवा और देशभक्ति दिखा रही थी, वहीं दूसरी ओर उसमें प्रोटोकॉल और सैन्य गरिमा संबंधी गंभीर सवाल खड़ा हो गए.

यूजर्स का रिएक्शन

एक्स पोस्ट में एक यूजर ने लिखा, यहां फौज केबीसी को यूज कर रही है. या केबीसी फौज को? या फिर थर्ड प्लेयर दोनों को. हम जानना चाहते हैं कि ये आइडिया किसका है. इन पर बाकी अफसरों ने आपत्ति क्यों नहीं जताई. दूसरे ने लिखा, यकीन नहीं हो रहा. ऑपरेशन सिंदूर के हीरोज नेशनल टीवी शो केबीसी में दिख रहे हैं क्योंकि नेशनलिस्ट पार्टी उनसे वोट कमाना चाहती है? तीसरे ने कहा, उनके चेहरे देखिए सहज नहीं लग रही हैं. शायद यहां आने के लिए मजबूर किया गया हो.

ऑपरेशन सिंदूरआतंकी हमलाbollywoodAmitabh Bachchan
अगला लेख