एयरप्लेन में विराट-जेनेलिया का रोमांस, एड इतना बोल्ड की हो गया था TV से बैन, देखें फिर से वायरल हो रहा VIDEO

विराट कोहली कई एड्स में नजर आ चुके हैं. इस बीच उनका एक पुराना एड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जेनेलिया के साथ एयरप्लेन में रोमांस करते हुए दिख रहे हैं. यह एड इतना कॉन्ट्रोवर्शियल था कि उस समय इसे टीवी पर बैन कर दिया गया था.;

( Image Source:  youtube snap- Vivek Kakkad (Curious) )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 21 Jun 2025 7:36 PM IST

जरा सोचिए टीवी स्क्रीन पर जेनेलिया डिसूजा एयरहोस्टेस के ग्लैमरस अवतार में और सामने पायलट विराट कोहली हैं, जो कॉकपिट में कमान संभाले बैठे हैं. अचानक, फ्लाइट में रोमांस का मीटर हाई हो जाता है! जेनेलिया अपनी कातिल अदाओं से विराट को अपनी ओर खींचती हैं और विराट भी ‘ऑटोपायलट’ मोड ऑन कर यात्रियों की जान जोखिम में डालकर जेनेलिया के साथ रोमांस में डूब जाते हैं.

इस घड़ी ब्रांड के विज्ञापन ने भारतीय टेलीविजन पर आते ही बवाल मचा दिया. लोग हैरान रह गए थे कि इतनी बोल्डनेस? इतना खुला इशारा? एड में दिखाया गया कि एयरलाइंस ने ‘ऑटोपायलट’ इसलिए शुरू किया ताकि क्रू मेंबर्स रोमांस कर सकें! सोशल मीडिया पर भी आग लग गई.

Full View

बैन हो गया था एड

विज्ञापन पर बैन सिर्फ बोल्डनेस की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए भी लगा क्योंकि इसमें पायलट और एयरहोस्टेस को गैर-जिम्मेदार और मजाकिया अंदाज में दिखाया गया था. कई लोगों ने तर्क दिया कि यह प्रोफेशनल्स का अपमान है और युवाओं को गलत संदेश देता है. हालांकि टीवी पर बैन हो गया, लेकिन यूट्यूब पर वीडियो आज भी मौजूद हैऔर लोग अब भी इसे देख-देखकर चटकारे ले रहे हैं.

यूजर्स के रिएक्शन

रेडिट पर लोगों ने इस एड को देख मिले-जुले रिएक्शन दिए. जहां एक शख्स ने कहा 'अभी देखा, सच में बैन होना चाहिए था!".  दूसरों ने जेनेलिया की शादीशुदा जिंदगी पर सवाल उठाया कि वो इस पर कैसे राजी हो गईं? वहीं, किसी ने विराट की इंस्टा एक्टिविटी पर चुटकी ली और कहा 'लगता है विराट भाऊ खुद ही अपना इंस्टाग्राम चलाते हैं!

जेनेलिया का वर्क फ्रंट

जेनेलिया हाल ही में आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आई. जहां उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. काम के साथ-साथ जेनेलिया अपनी पर्सनल लाइफ में काफी बिजी रहती हैं. वहीं, दूसरी ओर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट मैच से रिटायरमेंट ले ली है. यह खबर क्रिकेट लवर्स के लिए दिल तोड़ने वाली थी.

Similar News