Sunjay Kapur का वो दर्दनाक अंतिम पल, सीपीआर देते हुए दिखाई दी मेडिकल टीम | Video Viral
पहले यह माना गया था कि संजय कपूर की मौत का कारण दिल का दौरा था. लेकिन बाद में सामने आई रिपोर्टों के अनुसार, खेल के दौरान उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जिससे उन्हें गंभीर एलर्जिक रिएक्शन (एनाफिलैक्सिस) हुआ.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर की असमय और दुखद मौत ने न सिर्फ उनके परिवार को, बल्कि पूरे इंडस्ट्री जगत को हिला कर रख दिया है. 12 जून 2025 को इंग्लैंड में एक पोलो मैच के दौरान हुए इस हादसे के कुछ दिन बाद, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें संजय कपूर के आखिरी पलों को देखा जा सकता है.
इस क्लिप में देखा जा सकता है कि संजय कपूर मैदान पर बेहोश पड़े हैं, और उनके चारों ओर मेडिकल स्टाफ उन्हें होश में लाने के लिए सीपीआर (छाती पर दबाव देने की प्रक्रिया) कर रहा है. उनकी हालत बेहद नाजुक दिख रही है, और हर कोई उन्हें बचाने की कोशिश में लगा है. यह पल बेहद इमोशनल करने वाला है और इंटरनेट पर लोगों को झकझोर गया है.
बच नहीं पाए संजय
पहले यह माना गया था कि संजय कपूर की मौत का कारण दिल का दौरा था. लेकिन बाद में सामने आई रिपोर्टों के अनुसार, खेल के दौरान उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जिससे उन्हें गंभीर एलर्जिक रिएक्शन (एनाफिलैक्सिस) हुआ. यह प्रतिक्रिया इतनी तेज़ और घातक थी कि मौके पर मौजूद मेडिकल टीम की तुरंत मेडिकल हेल्प के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. संजय कपूर केवल एक सफल बिजनेसमैन ही नहीं, बल्कि एक जुनूनी पोलो खिलाड़ी भी थे. उन्हें अक्सर पोलो मैदानों पर सक्रिय रूप से खेलते हुए देखा जाता था. खेल के प्रति उनके इस प्रेम ने ही उन्हें उस दिन भी मैदान में उतारा था, जो अंत में उनके जीवन का अंतिम दिन बन गया.
19 जून को हुआ अंतिम संस्कार
संजय कपूर सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे, जो एक एडवांस ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनी है और ग्लोबल लेवल पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए स्पेयर पार्ट्स प्रोड्यूस करती है. इंडस्ट्री जगत में उन्हें स्ट्रैटेजिक थिंकर और स्टार्टअप के सपोर्टर के रूप में जाना जाता था. उनका अंतिम संस्कार 19 जून को नई दिल्ली में हुआ. इसके बाद परिवार और करीबियों की ओर से 22 जून को दिल्ली के ताज पैलेस होटल में एक प्रार्थना सभा रखी गई है, जो शाम 4 से 5 बजे के बीच होगी. यह सभा उनके दोस्तों, सहयोगियों और शुभचिंतकों के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर होगा.