Begin typing your search...

'काश मैं इनसाइडर होती...' क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए छलका Panchayat फेम Sanvikaa का दर्द

संविका का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में फैंस के ढेरों मैसेज आने लगे. बहुत से लोग इस बात से सहमत दिखे कि आज भी ग्लैमर की दुनिया में 'इनसाइडर वर्सेज आउटसाइडर' का फर्क गहराई से मौजूद है.

काश मैं इनसाइडर होती... क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए छलका Panchayat फेम Sanvikaa का दर्द
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 21 Jun 2025 9:36 AM IST

'पंचायत' (Panchayat) सीरीज़ में प्रधान जी की बेटी 'रिंकी' का किरदार निभाकर देशभर में लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस संविका (असली नाम पूजा सिंह) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला और क्रिप्टिक नोट शेयर किया, जिसने उनके चाहने वालों और इंडस्ट्री के भीतर हलचल पैदा कर दी है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में संविका ने खुले दिल से उस पीड़ा को शेयर किया, जिससे एक आउटसाइडर कलाकार को मनोरंजन जगत में रोज़ाना जूझना पड़ता है.

उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'कभी-कभी मुझे लगता है कि काश मैं एक इनसाइडर व्यक्ति होती या शायद बहुत स्ट्रांग बैकग्राउंड से होती, तो चीजें इतनी आसान होती.' उन्होंने यह भी कहा, 'अगर मैं एक आउटसाइडर नहीं होती, तो मुझे शायद बुनियादी सम्मान और इक्वल ट्रीटमेंट के लिए इतना स्ट्रगल नहीं करना पड़ता...लड़ाइयां कम होती....डटे रहो...' संविका का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में फैंस के ढेरों मैसेज आने लगे. बहुत से लोग इस बात से सहमत दिखे कि आज भी ग्लैमर की दुनिया में 'इनसाइडर वर्सेज आउटसाइडर' का फर्क गहराई से मौजूद है.

नौकरी के बहाने एक्टिंग

संविका का जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था, वह इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं, लेकिन वह कभी भी एक ट्रेडिशनल 9 से 5 की नौकरी करने के लिए एक्साइटेड नहीं थी. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि एक्टिंग के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने माता-पिता से झूठ बोला कि वह बैंगलोर नौकरी के लिए जा रही हैं, जबकि असल में वह मुंबई पहुंचीं अपने सपनों का पीछा करने.

मिले कई रिजेक्शन

मुंबई में शुरुआती दौर में उन्हें कई रिजेक्शन और असफलताओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. संघर्ष के दौरान ही उन्हें बतौर आउटफिट असिस्टेंट डायरेक्टर काम मिला, जहां उन्होंने सेट के माहौल को नज़दीक से देखा और जाना. इस दौरान उन्होंने लगातार ऑडिशन दिए और कुछ समय बाद उन्हें एक कमर्शियल विज्ञापन में ब्रेक मिला.

‘पंचायत’ से मिला असली पहचान

संविका की मेहनत रंग लाई जब उन्हें 'पंचायत' सीरीज में रिंकी का रोल मिला. यह किरदार भले ही शुरुआत में लिमिटेड स्क्रीन स्पेस में था, लेकिन इसके शानदार एक्टिंग और मासूम अपीयरेंस ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली. पंचायत सीज़न 2 के अंत में रिंकी की मौजूदगी ने दर्शकों में सीज़न 3 को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी, और अब जब 'पंचायत सीज़न 4' का प्रीमियर 24 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है, तो रिंकी का किरदार एक बार फिर चर्चा में है.

ओटीटी पर अन्य अचीवमेंट्स

‘पंचायत’ की सफलता के बाद संविका ने कई अन्य प्रोजेक्ट्स में भी काम किया. वह रवि दुबे स्टारर वेब सीरीज़ 'लखन लीला भार्गव' और 'हजामत' जैसे ओटीटी टाइटल्स का हिस्सा रही. हालांकि रिंकी का किरदार आज भी उनकी पहचान का प्रमुख आधार बना हुआ है. संविका के इस इमोशनल पोस्ट के बाद फैंस और इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उनके साहस की सराहना की. कई लोगों ने उन्हें 'सच बोलने वाली आवाज़' बताया और भरोसा दिलाया कि उनका टैलेंट ही उन्हें ऊंचाई तक ले जाएगा.

अगला लेख