Begin typing your search...

पंजाबी स्टार Neeru Bajwa की बॉलीवुड में एंट्री! ‘Son Of Sardaar 2’ में Ajay Devgn की बनी ऑनस्क्रीन वाइफ

‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 की हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है, जिसमें उस वक्त अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थे. अब इस बार मृणाल ठाकुर के अलावा फिल्म में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की स्टार नीरू बाजवा दिखाई देंगी.

पंजाबी स्टार Neeru Bajwa की बॉलीवुड में एंट्री! ‘Son Of Sardaar 2’ में Ajay Devgn की बनी ऑनस्क्रीन वाइफ
X
( Image Source:  Instagram : neerubajwa )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 21 Jun 2025 2:14 PM IST

पंजाबी सिनेमा की ‘क्वीन’ नीरू बाजवा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनकी बॉलीवुड में मचअवेटेड वापसी। रीजनल सिनेमा में अपनी जबरदस्त पकड़ और बेहतरीन एक्टिंग से पहचान बना चुकी नीरू अब बड़े पर्दे पर अजय देवगन के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. यह जोड़ी दर्शकों के लिए पूरी तरह नई है, और सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक्साइटमेंट पहले ही शुरू हो चुका है.

नीरू बाजवा ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी सिनेमा से की थी लेकिन उन्हें असली पहचान पंजाबी फिल्मों से मिली। “जट एंड जूलियट”, 'शादा', 'लाहौरिये' जैसी कई सुपरहिट पंजाबी फिल्मों में नज़र आ चुकी नीरू ने सालों तक रीजनल सिनेमा में राज किया है. अब वे 2025 में रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ज़रिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक नई शुरुआत करने जा रही हैं.

बनेगीं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी

सूत्रों के अनुसार, नीरू बाजवा को इस फिल्म में अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में कास्ट किया गया है. यह दोनों सितारों की पहली ऑन-स्क्रीन पार्टनरशिप है, जो दर्शकों के लिए बेहद ताज़गी भरा अनुभव होगा. नीरू की नेचुरल एक्टिंग स्किल और मजबूत स्क्रीन अपीयरेंस फिल्म में एक खास गहराई लाने वाली है. उनके किरदार को फिल्म में एक इमोशनल एंकर के रूप में दिखाया जाएगा, जो कहानी में परिवार, रिश्तों और जड़ों से जुड़ी संवेदनाओं को शो करेगा.

सेकंड लीड में हैं मृणाल ठाकुर

फिल्म की दूसरी लीड एक्ट्रेस में मृणाल ठाकुर भी दिखाई देंगी. उन्होंने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने अनुभव शेयर करते हुए लिखा, 'पिछले साल, इसी दिन हमने #SonOfSardaar2 की शूटिंग शुरू की थी और इस साल यह फिल्म उसी दिन यानी 25 जुलाई को रिलीज़ हो रही है.' उनके इस इमोशनल नोट से फिल्म को लेकर उनके जुड़ाव और एक्साइटमेंट का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

12 साल बाद आ रहा है सीक्वल

‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 की हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है, जिसमें उस वक्त अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थे. पहली फिल्म ने कॉमेडी, एक्शन और पंजाबी कल्चर के भरपूर मेल से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. इस बार निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नए चेहरे, एक नई कहानी और भावनात्मक गहराई का संगम होगा.

जोर-शोर से शुरू हुई प्रमोशन की तैयारियां

फिल्म को देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिससे इसके प्रोडक्शन लेवल और मार्केटिंग को लेकर काफी उम्मीदें हैं. हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म से अजय देवगन के किरदार जस्सी का एक पोस्टर भी जारी किया था, जिसे फैन्स ने बहुत सराहा. फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, और इसके प्रमोशन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. जल्द ही नीरू बाजवा और मृणाल ठाकुर के लुक और उनके किरदारों से जुड़ी जानकारियां भी आधिकारिक रूप से जारी की जाएंगी.

कौन हैं नीरू बाजवा

नीरू ने 2004 में पंजाबी फिल्मों में कदम रखा और दिल अपना पंजाबी (2006), मूंडे यूके दे (2009), और सबसे फेमस 'जट्ट एंड जूलिएट' (2012) में अपनी दमदार एक्टिंग करके खूब प्रसिद्धि पाई. 'जट्ट एंड जूलिएट' की सफलता के बाद इसके सीक्वल'जट्ट एंड जूलिएट' 2 (2013) और 'जट्ट एंड जूलिएट' 3 (2024) ने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. उनकी अन्य हिट फिल्मों में 'सरदार जी', लौंग लाची (जिसके टाइटल ट्रैक ने YouTube पर 1 बिलियन व्यूज पार किए थे. इससे पहले वह दूरदर्शन के कॉमेडी शो 'हरी मिर्ची लाल मिर्ची' में नजर आती थी. उन्हें अक्षय कुमार स्टारर 'स्पेशल 26' में स्पेशल गेस्ट के तौर पर देखा गया. नीरू बाजवा को पंजाबी सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस में गिना जाता है, उन्हें PTC पंजाबी फिल्म अवार्ड्स में तीन बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है, साथ ही फिल्म 'चन्नो कमली यार दी' के लिए फिल्मफेयर पंजाबी क्रिटिक का स्पेशल अवार्ड भी मिला.

bollywood
अगला लेख