Vikrant Massey ने सेलिब्रेट किया Vardaan का फर्स्ट बर्थडे, एक्टर ने बेटे का फेस किया रिवील

ये तस्वीरें उनके बेटे के फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी में ली गई है, जिसे 7 फरवरी को मनाया था. तस्वीरों में विक्रांत ब्राउन कलर के कोट के साथ बेज रंग की पैंट और वाइट शर्ट पहने नजर आए, जबकि उनकी पत्नी गोल्डन और वाइट कलर की आउटफिट में नजर आईं.;

( Image Source:  Instagram : vikrantmassey )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 10 Feb 2025 12:10 PM IST

विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) ने पिछले साल फरवरी में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. इस कपल ने हाल ही में अपने बेटे का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी खूबसूरत तस्वीरें एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. वहीं विक्रांत ने इन तस्वीरों के जरिए अपने बेटे का चेहरा भी रिवील कर दिया है.

ये तस्वीरें उनके बेटे के फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी में ली गई है, जिसे 7 फरवरी को मनाया था. तस्वीरों में विक्रांत ब्राउन कलर के कोट के साथ बेज रंग की पैंट और वाइट शर्ट पहने नजर आए, जबकि उनकी पत्नी गोल्डन और वाइट कलर की आउटफिट में नजर आईं. कैमरे के सामने पोज़ देते हुए एक्टर को वरदान को अपनी बाहों में उठाए देखा गया.

पैरेंटिंग का एक साल मुबारक

उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैलो कहें! हमारे वनडेरफुल वरदान को.' वहीं पत्नी शीतल संग एक शेयर की गई तस्वीर में विक्रांत ने लिखा, 'तुम्हारे साथ कितनी शानदार जर्नी रही... पैरेंटिंग का एक साल मुबारक.' विक्रांत और शीतल ने 2022 में शादी की और 2024 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. कपल ने अपने बेटे के पहले जन्मदिन को एक ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ मनाया. वेन्यू को ब्लू बलून्स और वाइट फूलों से खूबसूरती से सजाया गया था, जिससे एक ड्रीमी माहौल बन गया. शीतल ने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां भी शेयर कीं, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे.

फैंस का रिएक्शन 

अब वरदान की क्यूटनेस पर विक्रांत के फैंस ने जमकर तारीफ की है. एक फैन ने पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'वरदान को अनंत शुभकामनाएं प्रभु कृपा बनी रहे.' दूसरे ने लिखा, 'बेबी वरदान कितना क्यूट है.' एक अन्य ने लिखा, 'नन्हे वरदान को बहुत सारा प्यार.'

इस फिल्म में आएंगे नजर 

विक्रांत शनाया कपूर के साथ फिल्म आंखों की गुस्ताखियां में नजर आएंगे. संतोष सिंह द्वारा निर्देशित और मानसी और वरुण बागला द्वारा प्रोड्यूस्ड, यह फिल्म रोमांस और हॉरर स्टोरी पर बेस्ड उनके पास पाइपलाइन में राजकुमार हिरानी की अभी तक बिना अनटाइटल सीरीज भी है.

Similar News