किस मामले में गिरफ्तार हुए Vikram Bhatt, इंदिरा IVF के डॉक्टर को दिया था झांसा!
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को राजस्थान पुलिस ने 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला उदयपुर स्थित इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया से जुड़ा है. डॉ. मुर्डिया का आरोप है कि विक्रम भट्ट ने उनकी दिवंगत पत्नी की जिंदगी पर बायोपिक फिल्म बनाने का लालच दिया था.;
प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को राजस्थान पुलिस ने 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला उदयपुर की मशहूर कंपनी 'इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज' के मालिक और इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया से जुड़ा है. डॉ. अजय मुर्डिया ने आरोप लगाया है कि विक्रम भट्ट और उनके साथियों ने उन्हें अपनी दिवंगत पत्नी की जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक फिल्म बनाने के नाम पर पैसा निवेश करने के लिए राजी किया.
उन्हें यह बड़ा-बड़ा सपना दिखाया गया कि इस फिल्म से करीब 200 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा. इस लालच में डॉ. मुर्डिया ने करोड़ों रुपये निवेश कर दिए, लेकिन बाद में पता चला कि पैसा गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया और कई वादे झूठे थे. इसके बाद डॉ. मुर्डिया ने उदयपुर के भूपालपुरा थाने में विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी और 6 अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने पहले सभी आरोपियों को नोटिस भेजकर 8 दिसंबर तक पेश होने को कहा था. जब विक्रम भट्ट दंपति पेश नहीं हुए, तो राजस्थान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद दोनों का मेडिकल कराया गया. अब ट्रांजिट रिमांड लेकर पुलिस उन्हें उदयपुर ले जा रही है, जहां आगे की पूछताछ और जांच होगी.
विक्रम भट्ट ने क्या कहा?
विक्रम भट्ट ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे आज पता चला कि हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. मैंने एफआईआर पढ़ी, यह पूरी तरह भ्रामक और गलत है. पुलिस को गुमराह किया गया है. एफआईआर में जो बातें लिखी हैं, वे सच नहीं हैं. शायद कुछ जाली दस्तावेज बनाकर पुलिस को दिखाए गए होंगे.' विक्रम भट्ट का दावा है कि असल में डॉ. अजय मुर्डिया ने ही उनकी एक फिल्म 'विराट' को बीच में ही रोक दिया और तकनीशियनों व दूसरे लोगों का करीब 25 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान आज तक नहीं किया. उन्होंने कहा, 'फिल्म अधर में लटक गई, लोगों का पैसा अभी भी बाकी है. मुझे लगता है कि यह सारा मामला बकाया पैसा देने से बचने की चाल है.'
पुलिस जांच में पूरा-पूरा सहयोग
विक्रम भट्ट ने यह भी कहा कि उनके पास अपने हर दावे के पुख्ता सबूत हैं और वे पुलिस जांच में पूरा-पूरा सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा, 'जितने भी दस्तावेज पुलिस मांगेगी, मैं सब दिखा दूंगा. उसके बाद साफ हो जाएगा कि सच कौन बोल रहा है और झूठ कौन.' फिलहाल यह मामला काफी चर्चा में है. एक तरफ डॉ. अजय मुर्डिया 30 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे हैं, तो दूसरी तरफ विक्रम भट्ट इसे बकाया भुगतान से बचने की साजिश बता रहे हैं. अब आगे की सच्चाई पुलिस जांच और कोर्ट में आने वाले सबूतों से ही सामने आएगी.