Rowdy Rathore 2 में Akshay Kumar की जगह एंट्री लेंगे Vijay Varma! सात साल बाद Anushka Sharma का कमबैक
बॉलीवुड की दुनिया इन दिनों फिर से नई हलचल और चर्चाओं से भरी हुई है. एक ओर, संजय लीला भंसाली अपनी सुपरहिट फिल्म 'राउडी राठौर' का दूसरा भाग बनाने की तैयारी में जुट गए हैं, जबकि इस बार अक्षय कुमार की जगह किसी नए स्टार को कास्ट करने की योजना है. भंसाली स्टूडियोज इसे एक बड़ी फ्रैंचाइज़ी में बदलना चाहता है.;
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 2012 में रिलीज़ हुई एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'राउडी राठौर' (Rowdy Rathore) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और आज भी दर्शकों की फेवरेट फिल्मों में गिनी जाती है. अब खबर है कि इसके निर्माता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) इस फिल्म का सीक्वल बनाने की प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. हालांकि, इस बार कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है क्योंकि अक्षय कुमार विक्रांत सिंह राठौर के रूप में वापसी नहीं करेंगे.
रिपोर्टों के अनुसार, उनकी जगह एक अखिल भारतीय स्टार को इस फिल्म में लाया जा सकता है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट बताती है कि भंसाली स्टूडियोज ने 'राउडी राठौर 2' (Rowdy Rathore 2) पर काम शुरू कर दिया है और इसे एक फ्रैंचाइज़ी के रूप में विकसित किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, यह स्टूडियो की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी, जिसका दर्शक वर्ग देशभर में फैला है.
मेंटल हेल्थ का किया खुलासा
इसी बीच, एक्टर विजय वर्मा ने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि लॉकडाउन उनके जीवन का मुश्किल दौर था. उन्होंने कहा कि 2019 में 'गली बॉय' की रिलीज़ के बाद उन्हें लगातार काम मिलने लगा था और करियर तेज़ी से आगे बढ़ रहा था. लेकिन 2020 के लॉकडाउन ने सब कुछ थाम दिया. वह मानसिक रूप से संघर्ष कर रहे थे, और उस समय उनके लिए इरा खान (आमिर खान की बेटी) और उनके को-एक्टर गुलशन देवैया एक बड़ा सहारा बने. विजय वर्मा ने बताया कि इरा ने उन्हें थेरेपी लेने की सलाह दी थी, जिसके बाद उन्हें पता चला कि वे चिंता और अवसाद से जूझ रहे हैं.
सात बाद होगी अनुष्का की वापसी?
वहीं, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लगभग सात साल बाद फिर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने की तैयारी में हैं. उन्हें आखिरी बार 2018 में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'ज़ीरो' में देखा गया था. उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग 2022 में पूरी कर ली थी, लेकिन यह फिल्म अभी तक रिलीज़ नहीं हुई. एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अब इसके निर्माता फिल्म को जल्द रिलीज़ कराने के लिए उत्सुक हैं. मिड-डे की खबर में बताया गया है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने नेटफ्लिक्स अधिकारियों को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज़ को प्रायोरिटी देने का अनुरोध किया है. 'चकदा एक्सप्रेस' भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित फिल्म है.
सुर्खियों में '120 बहादुर'
इसी बीच, फरहान अख्तर भी अपनी आने वाली फिल्म '120 बहादुर' को लेकर सुर्खियों में हैं. 'आप की अदालत' शो में जब उनसे फिल्म को लेकर विवाद पर सवाल पूछा गया कि क्या यह मेजर शैतान सिंह भाटी पर ही केंद्रित है और बाकी 119 जवानों के योगदान को नज़रअंदाज़ करती है, तो फरहान ने साफ कहा, 'अगर फिल्म सिर्फ शैतान सिंह पर होती, तो हम इसका नाम 'शैतान सिंह' रखते. लेकिन यह फिल्म पूरे अहीर कंपनी के साहस और बलिदान पर आधारित है इसलिए इसका नाम '120 बहादुर' रखा गया है.'