फिल्म के लिए बढ़ाया 12 किलो वजन, बनी चेन स्मोकर, मूवी ने कमाए 117 करोड़ रुपए
एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने दूसरी फेमस हीरोइन की ठुकराई हुई फिल्म अपनाई और इसके जरिए वह उनके करियर की सबसे हिट मूवी बन गई. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए 12 किलो वजन बढ़ाया और उनकी एक्टिंग को भी खूब सराहा गया.;
यह कहना गलत नहीं होगा कि एक एक्ट्रेस की ठुकराई फिल्म दूसरे के लिए ब्लॉकबस्टर साबित होती है. यह बात विद्या बालन के लिए यह बात सटीक बैठती है, जिन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया, जिसका ऑफर एक फेमस एक्ट्रेस ने मना कर दिय था. विद्या बालन ने एक ऐसी फिल्म में काम करने का फैसला किया जिसे उस समय बहुत बोल्ड माना जाता था, लेकिन इस फिल्म ने उन्हें करियर की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था.
साल 2011 में एकता कपूर ने डायरेक्टर मिलन लुथारिया के साथ मिलकर द डर्टी पिक्चर बनाई थी. यह फिल्म साउथ की सबसे फेमस एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की कहानी थी. द डर्टी पिक्चर में विद्या बालन ने लीड रोल प्ले किया था. उनके अलावा, इस फिल्म में सीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, तुषार कपूर और अंजू महेंद्रू जैसे स्टार्स भी थे.
इस एक्ट्रेस ने ठुकराई थी फिल्म
कहा जाता है कि विद्या बालन इस फिल्म के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, द डर्टी पिक्चर को पहले कंगना रनौत को ऑफर किया गया था. वहीं, कगंना के बाद बिपाशा बासु से कॉन्टैक्ट किया गया, लेकिन दोनों एक्ट्रेस ने ही इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया.
फिल्म की वजह से बनीं चेन स्मोकर?
अपने इस रोल के लिए विद्या बालन ने 12 किलो वजन बढ़ाया था. इतना ही नहीं, उन्होंने सिगरेट पीना भी शुरू कर दिया और फिल्म खत्म होने के बाद वह चेन स्मोकर बन गईं. एक इंटरव्यू में खुद विद्या बालन ने बताया कि अपने कॉलेज के दिनों में वह बस स्टॉप पर उन लोगों के बगल में बैठती थीं, जो स्मोकिंग करते थे.
द डर्टी पिक्चर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
यह फिल्म दिसंबर 2011 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे आलोचकों और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 117 करोड़ रुपये की कमाई की. इतना ही नहीं, विद्या को इस रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी जीता.