दिग्गज एक्ट्रेस Saira Banu ने दी अपनी हेल्थ अपडेट, कहा- अब मेरी हालत में बहुत सुधार हुआ है
दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो को हाल ही निमोनिया जूझना पड़ रहा है. उन्हें ब्लड क्लॉथ की समस्या का भी सामना करना पड़ा. अब एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ अपडेट दी है.;
दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) को हाल ही में निमोनिया होने का पता चला था और उनकी पिंडलियों में खून के थक्के जम गए थे. हालांकि, इंडिया टुडे डिजिटल के साथ एक इंटरव्यू में दिग्गज एक्ट्रेस ने अब शेयर किया है कि उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है और वह ठीक होने पर फोकस्ड कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए कहा, 'मेरी हालत में बहुत सुधार हुआ है. ब्लड क्लॉथ डिसॉल्व हो रहे है. मुझे खुद को और भी फिट बनाना है और फिजियोथेरेपी करवानी है. मैं बहुत अच्छी तरह से स्वस्थ हो रही हूं और अब मैं ठीक हूं.' बता दें कि इस साल की शुरुआत में सायरा बानो को कई स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. जिसमें उनके उठते-बैठने की समस्या शामिल है. हालांकि, उनकी टीम ने पुष्टि कि वह अब वह ठीक हैं.
दो सितारों का ज़मीन पर है मिलन
सायरा बानो का हेल्थ स्ट्रगल उनके पति लीजेंड दिलीप कुमार के 2021 में निधन के बाद से जारी है. हाल ही में अस्पताल में भर्ती होने के बारे में बताते हुए, सायरा बानो ने अपने दिवंगत पति के साथ एक इमोशनल रिलेशन शेयर किया. एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, '58 साल पहले मेरी सपनों की शादी के अस्पताल के बिस्तर से एक उदासीन याद. दो सितारों का ज़मीन पर है मिलन आज की रात', 11 अक्टूबर को पूरी रात रेडियो पर यही बजता रहा, हमारी शादी की सालगिरह... एक ऐसा दिन जिसके बारे में मैं चाहती हूं कि यह कभी खत्म ही न हो. अगर कोई मुझसे कहता, 'ओ सायरा, तुम्हारे पास वाकई पंख हैं; तुम उड़ सकती हो,' तो मैं बिना किसी हिचकिचाहट के उनकी बात पर यकीन कर लेती. 58 साल पहले का वह दिन कितना अवास्तविक लगा था.'
कई सफल बॉलीवुड फ़िल्मों का हिस्सा
सायरा बानो 1960 और 1970 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थीं. अपने 23 साल से ज़्यादा के करियर में सायरा कई सफल बॉलीवुड फ़िल्मों का हिस्सा बनीं, जिनमें 'ब्लफ़ मास्टर', 'आई मिलन की बेला', 'झुक गया आसमान', 'पड़ोसन', 'विक्टोरिया नंबर 203', 'हेरा फेरी' और 'बैराग' शामिल हैं. रिटायरमेंट से पहले उनकी आखिरी फ़िल्म 'फ़ैसला' थी. एक्ट्रेस ने 1966 में दिलीप कुमार से शादी की और 2021 में दिलीप साहब ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.