Utsav Dahiya ने एक्स गर्लफ्रेंड Apoorva Mukhija पर लगाए गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर मांगी मदद

इधर, अपूर्वा मखीजा भी चुप नहीं बैठीं उन्होंने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के आरोपों और गाने पर अप्रत्यक्ष तरीके से प्रतिक्रिया दी. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अपूर्वा ने उत्सव की एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'सच हमेशा सामने आता है बेब.;

( Image Source:  Instagram : the.rebel.kid )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक विवाद काफी सुर्खियों में है. मामला है अपूर्वा मखीजा उर्फ 'द रिबेल किड’ और उनके एक्स-बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया का. दोनों के बीच रिश्ते खराब होने के बाद अब लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. सबसे पहले उत्सव दहिया ने अपनी पूर्व पार्टनर अपूर्वा मखीजा पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने सीधे-सीधे सोशल मीडिया के ज़रिए उन पर निशाना साधा. इतना ही नहीं, उन्होंने एक गाना भी रिलीज़ किया, जिसके बोल और अंदाज देखकर लोगों ने अंदाजा लगाया कि यह गाना अपूर्वा के लिए ही बनाया गया है. इस गाने का नाम है 'क्यूट लिटिल रेड फ्लैग', जो बहुत तेजी से वायरल हो गया. गाने के जरिए उत्सव ने अपूर्वा के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्हें अपने अंदाज़ में जवाब दिया. 

लेकिन यह विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ गाना रिलीज़ करने और अपूर्वा पर आरोप लगाने के कुछ ही दिनों बाद उत्सव दहिया ने एक और दावा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि कोई उनकी प्राइवेसी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. उनका कहना था कि कोई लगातार उनके अकाउंट को हैक करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस पोस्ट को शेयर करने से पहले उन्हें 3-4 डिवाइस अपने अकाउंट से हटाने पड़े. इस वजह से उन्होंने मेटा कंपनी (जो इंस्टाग्राम और फेसबुक की मालिक है) से मदद की गुहार लगाई.

कोई मेरी मदद कर सकता है क्या? 

उत्सव ने अपनी स्टोरी में साफ लिखा, 'मैं हैरान नहीं हूं, लेकिन थोड़ा निराश जरूर हूं. कोई मेरी प्राइवेसी को तोड़ने की लगातार कोशिश कर रहा है. आज मेरे अकाउंट पर कई बार हैकिंग की कोशिश हुई. अगर मेटा से कोई मेरी मदद कर सकता है, तो कृपया संपर्क करें.' इस पूरे मामले की दिलचस्प बात यह है कि उत्सव दहिया का यह नया आरोप ठीक उसी समय सामने आया, जब उन्होंने अपूर्वा मखीजा पर धोखा देने का आरोप लगाया था. गाना वायरल होने के बाद लोगों ने इसे अपूर्वा और उत्सव के टूटे रिश्ते से जोड़ना शुरू कर दिया. 

 'सच हमेशा सबके सामने आता है'

इधर, अपूर्वा मखीजा भी चुप नहीं बैठीं उन्होंने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के आरोपों और गाने पर अप्रत्यक्ष तरीके से प्रतिक्रिया दी. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अपूर्वा ने उत्सव की एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'सच हमेशा सामने आता है बेब, यह सिर्फ वक्त की बात है.' इसके अलावा, उन्होंने अपने अकाउंट पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किए. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'एक दिन मैं अचानक इससे उबर गई और अब मुझे इस पर हंसी आती है.' दूसरी पोस्ट में उन्होंने कहा, 'मैं अपना सबक तभी सीखती हूं, जब मैं खुद अपने आप को सिखाती हूं.'

उत्सव की प्राइवेसी पर खतरा 

इन पोस्ट्स से साफ है कि अपूर्वा अपने तरीके से उत्सव के आरोपों का जवाब देना चाहती हैं. वहीं, उत्सव लगातार यह साबित करने में लगे हैं कि उनके साथ धोखा हुआ है और अब उनकी प्राइवेसी पर भी खतरा मंडरा रहा है. इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है. लोग गानों, पोस्ट्स और आरोपों को जोड़कर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. अभी तक यह विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि दोनों ओर से आए दिन नए-नए बयान सामने आ रहे हैं. 

Similar News