Cannes में छाया Urvashi Rautela का ब्रा बैग, होटल की सीढ़ियों पर एक्ट्रेस ने लगाया ट्रैफिक जाम

78वें कांन्स फेस्टिवल से उर्वशी रौतेला सुर्ख़ियों में बनी हुई है, कभी अपने तोता स्टाइल से तो कभी अपने ऊप्स मोमेंट से. अब एक्ट्रेस अपने ब्रा बैग और होटल की सीढ़ियों को अपना निजी रनवे के लिए लाइमलाइट में बनी हुई है. हालांकि उन्हें एक बार फिर उनकी हरकतों के लिए ट्रोल किया गया है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 23 May 2025 9:35 AM IST

जब उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) किसी इवेंट में आती हैं, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके साथ सिर्फ शोल्डर पैड्स या केप स्लीव्स ही नहीं, बल्कि पूरे माहौल की रौशनी भी चलती है. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के दौरान, उन्होंने एक ऐसा पल रचा जिसे भूल पाना फेस्टिवल के दर्शकों और ऑनलाइन दर्शकों के लिए आसान नहीं होगा.

वायरल हो चुके एक वीडियो में उर्वशी एक चकाचौंध करती हुई गोल्डन कलर की आउटफिट में नज़र आईं, जिसमें नाटकीय केप स्लीव्स और वोग-स्टाइल पोज़ की भरमार थी. यह कोई रेड कार्पेट नहीं, बल्कि एक आलीशान होटल की सीढ़ियां थी. लेकिन उर्वशी के कॉन्फिडेंस ने उस सीढ़ी को फैशन रनवे में तब्दील कर दिया. 

लगाया ट्रैफिक जाम 

उन्होंने इस तरह अपना फोटोशूट करवाया, मानो पूरी जगह उन्हीं के लिए बुक हो, और बाकी गेस्ट केवल बैकगॉउन्ड का हिस्से हैं. पीछे खड़े मेहमान असमंजस में थे. कोई मुस्कुरा रहा था, कोई सोच में पड़ गया कि क्या यह कोई परफॉर्मेंस आर्ट है, और कुछ ऐसे भी थे जिन्हें सीढ़ियों से नीचे उतरने के लिए उर्वशी के ‘मूड’ का इंतजार करना पड़ा. 

उर्वशी का फैशन बना हॉट टॉपिक 

इसके बाद, उर्वशी रेड कार्पेट पर उतरीं एक ऐसी आउटफिट में, जिसे देखकर आंखें झपकाना जरूरी हो गया. ट्रांसपेरेंट गोल्डन गाउन और एक अजीबोगरीब एक्सेसरी: एक ब्रा, नेकलेस और बैग का मिक्सचर. जी हाँ,  ब्रा-नेकलेस-बैग! यह अजीब लेकिन शाइनिंग पीस जैसे ही कैमरे में कैद हुआ, सोशल मीडिया पर मीम्स और रिएक्शन की बाढ़ आ गई. किसी ने इसे 'नागिन की खोई हुई ड्रेस' कहा, तो किसी ने इसे 'बार्बी की मिडलाइफ़ क्राइसिस कलेक्शन' बताया. डाइट सब्या जैसे फैशन एक्सपोज़र इंस्टाग्राम पेज ने इस पीस की पहचान की यह कोई आम एक्सेसरी नहीं, बल्कि जूडिथ लीबर का 5,495 (लगभग 4.6 लाख) का कलेक्टर पीस था. 

क्या रहा यूजर्स का रिएक्शन

जहाँ कुछ लोगों ने उर्वशी को क्वीन कहा वहीं एक फैन ने कहा, 'मुझे खेद है कि उसके पास बिलकुल भी मैनर्स नहीं है. दुख की बात यह है कि वह इंडिया को रिप्रेजेंट कर रही है, और इस तरह का व्यवहार करने से किसी को कोई फायदा नहीं होने वाला है.' दूसरे ने कहा, 'दीदी के पास कांन्स का कौनसा पास है जो अब तक खत्म ही नहीं हो रहा.' एक अन्य ने कहा, 'इसे बेसिक मैनर्स कहते हैं! जाहिर है कि उसके पास यह नहीं है! एक तरफ हटकर यह कहना कि प्लीज आगे बढ़ जाइए, इससे किसी की जान नहीं जाएगी.'

ग्लैमर वर्सेज ट्रोलिंग 

यह 2025 में उर्वशी की पहली चर्चा का विषय नहीं है. हाल ही में आए गानों ‘डाकू महाराज’ का 'दबीडी-दबीडी' और ‘जाट से टच किया’ में उनकी कोरियोग्राफी को लेकर कई ट्रोलिंग हुई हैं. लेकिन वह आलोचनाओं से पीछे हटने वालों में से नहीं हैं. जल्द ही वह बड़े पर्दे पर ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘कसूर 2’ जैसी फिल्मों के साथ वापसी करने जा रही हैं. 

Similar News