78वें कान्स में Aishwarya Rai की दूसरी झलक, ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन में बिखेरा जलवा
रेड कार्पेट पर चलते हुए जब ऐश्वर्या ने हाथ जोड़कर 'नमस्ते' किया, तो वो पल सोशल मीडिया पर छा गया. ये इशारा उनके भारतीय होने पर गर्व और संस्कारों से जुड़े रहने को दिखाता है.

कांन्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में एक बार फिर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी मौजूदगी से सबका ध्यान खींच लिया. हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने रेड कार्पेट पर अपने फैशन और अंदाज़ से तहलका मचा दिया. लेकिन इस बार उनका लुक सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि एक डीप मैसेज देने वाला भी था. अपने पहले दिन ऐश्वर्या ने एक शानदार वाइट आइवरी साड़ी पहनी थी. अब विश्व सुंदरी का कांन्स के रेड कार्पेट से दूसरा लुक सामने आ गया है. ऐश्वर्या कारा डेलेविंगने और हेलेन मिरेन के साथ नजर आईं.
ब्लैक गाउन और विंटेज ग्लैमर
अपने दूसरे दिन ऐश्वर्या ने ब्लैक सीक्विन्ड स्ट्रैपलेस गाउन पहना, जिसके ऊपर एक बड़ा सा सिल्वर-बेज केप था. उनका ये लुक बिल्कुल पुराने हॉलीवुड फिल्मों जैसी झलक दे रहा था बेहद बोल्ड और बहुत ही ग्लैमरस. उनके सॉफ्ट वेवी बाल, लाल लिपस्टिक और बड़े इयररिंग्स ने इस लुक को और भी खास बना दिया. ये अंदाज़ उनके पुराने सीधे बालों के स्टाइल से बिल्कुल अलग था, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया.
रेड कार्पेट पर जीता सबका दिल
रेड कार्पेट पर चलते हुए जब ऐश्वर्या ने हाथ जोड़कर 'नमस्ते' किया, तो वो पल सोशल मीडिया पर छा गया. ये इशारा उनके भारतीय होने पर गर्व और संस्कारों से जुड़े रहने को दिखाता है. लोग उनके इस हम्बल और सुंदर अंदाज़ की खूब तारीफ कर रहे हैं. ब्लैक सीक्विन्ड स्ट्रैपलेस गाउन में ऐश्वर्या को देख उनके फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
सिन्दूर ने तलाक पर विराम
पिछले साल से ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्तों को लेकर कई अफवाहें थी. कुछ लोगों का कहना था कि दोनों के बीच दूरियाँ आ गई हैं, क्योंकि वे सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पोस्ट्स पर नहीं दिखते थे और पब्लिक प्लेसेस पर कम साथ नजर आ रहे थे. लेकिन इस साल 20 अप्रैल 2025 को दोनों ने अपनी शादी की 18वीं सालगिरह मनाई और बेटी आराध्या के साथ एक प्यारी फैमली फोटो शेयर की. इस फोटो ने दिखाया कि उनका रिश्ता अब भी मजबूत है. सिर्फ इतना ही नहीं कांन्स में उनका सिंदूर लगाने के अंदाज ने सभी चौंका दिया कुछ ने इसे अभिषेक बच्चन के साथ उनके मजबूत रिश्ते का इशारा माना, तो कुछ ने इसे भारत के हाल ही में हुए सैन्य ऑपरेशन "ऑपरेशन सिंदूर" को सम्मान देने का तरीका बताया. ये ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 7 और 8 मई को चलाया था. ऐसे में ऐश्वर्या का ये लुक सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि एक इमोशनल जुड़ाव भी दिखा रहा था.