बिना ब्लाउज पहने इवेंट में पहुंची Urfi Javed, फैशन इंफ्लुएंसर के ये लुक्स उड़ा देंगे आपके होश

उर्फी जावेद का फैशन सेंस में कोई जवाब नहीं. यहां तक कि रणवीर सिंह भी उर्फी के फैशन की तारीफ कर चुके हैं. उर्फी के आउटफिट्स देख अक्सर लोगों के होश उड़ जाते हैं. वह कभी ब्लेड से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं, तो दूसरी रस्सी से बनी आउटफिट कैरी करती हैं.;

( Image Source:  Instagram/urf7i )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 14 Jan 2025 11:01 PM IST

उर्फी जावेद फैशन इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिसने अपने फैशन सेंस से सभी को हैरान कर दिया है. उर्फी के आउटफिट बेहद यूनीक होते हैं, जिनके कारण वह जमकर ट्रोल भी होती हैं. कभी चिया सीड्स से ड्रेस बनाने से लेकर ब्लेड तक, उर्फी ने हमेशा अपने आउटफिट के सेंस को अपलिफ्ट किया है.

हाल ही में उर्फी एक इवेंट में बिना ब्लॉउज पहने पहुंच गई. यह पहली बार नहीं है, जब उर्फी ने कुछ ऐसा किया हो. वह अक्सर अपने अतंरगी आउटफिट्स से लोगों के होश उड़ा देती हैं. चलिए एक नजर डालते हैं उर्फी के अतरंगी लुक्स पर.

बिना ब्लाउज के पहनी साड़ी

बिना ब्लाउज के साड़ी भला कौन पहनता है? शायद आम लोग नहीं, लेकिन उर्फी जावेद ऐसा कर सकती है. हाल ही में उर्फी जावेद बिना ब्लॉज पहने एक इंवेट में पहुंच गई. फेदर वाली साड़ी के साथ उर्फी ने व्हाइट पर्ल वाला ब्लाउज कैरी किया. साथ ही, यह ब्लाउज बैकलेस भी है. उनका यह लुक देख हर कोई हैरान रह गया. बन हेयरस्टाइल और रेड लिपस्टिक से उर्फी ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. हमेशा की तरह उन्हें इस बार भी लोगों ने जमकर ट्रोल किया.

फ्लावर वाला आउटफिट

स्कर्ट के साथ टॉप पहना जाता है, लेकिन जब बात उर्फी के आउटफिट की हो, तो कुछ भी हो सकता है. इस आउटफिट में उर्फी ने स्कर्ट पहनी है, जिस पर एक फ्लावर बना है. फ्लावर से नीचे झालर लटक रहे हैं. वहीं, उन्होंने फूल से बना टॉप पहना है, जहां एक साइड को अपने हाथों से कवर किया है. उर्फी का यह आउटफिट काफी वायरल हुआ था.

उर्फी जावेद का ब्लैक आउटफिट

उर्फी जावेद का यह आउटफिट काफी यूनिक है. जहां उन्होंने ट्रांसपेरेंट लॉन्ग ड्रेस कैरी की है. इसके साथ ऊर्फी ने एलिगेंट हेडकवर पहना है. इस फोटो को लेकर भी उर्फी को लोगों ने काफी क्रिटिसाइज की है.

ब्लैक ड्रेस

उर्फी जावेद वन साइडेड ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. जहां उन्होंने अपने सीधे हाथ से एक साइड को कवर किया है. ब्लैक ड्रेस के साथ रेड-ऑरेंज कलर्ड हेयर उनके लुक को इन्हांस कर रहे हैं.

Similar News