'कपिल की बुआ' होती सलमान की एक्ट्रेस, लंबाई ने छीनी बॉलीवुड की हिट फिल्म

उपासाना सिंह ने बताया कि सूरज बड़जात्या ने उन्हें मैंने प्यार किया के लिए चुना था लेकिन बाद में उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. इसके बाद यह रोल भाग्यश्री को मिला और फिल्म सुपरहिट साबित हुई.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 2 Jan 2025 5:18 PM IST

फिल्म बीवी हो तो ऐसी में एक छोटे से रोल के बाद सलमान खान ने बतौर लीड फिल्म मैंने प्यार किया में काम किया. इस फिल्म में भाग्यश्री एक्ट्रेस थीं. डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने इस फिल्म के लिए कई एक्टर्स के ऑडिशन लिए थे, जिनमें से एक उपासना सिंह थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में, उपासना ने खुलासा किया कि उन्हें फिल्म के लिए रोल क्यों नहीं मिला था.

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में उपासना सिंह ने बताया कि जब वह पहली बार मुंबई आईं तो उनकी मुलाकात सूरज से हुई थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म मैंने प्यार किया में भाग्यश्री के रोल के लिए ऑडिशन दिया था. डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म में रोल के बारे में बताने के बाद सेलेक्ट कर लिया. इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस से कहा कि मेरी तरफ से हां है, लेकिन एक बार तुम कल आकर मेरे पिता से मिलना.

सूरज के पिता ने किया था रिजेक्ट

जब उपासना उनके पिता से मिली, तो उन्होंने एक्ट्रेस को रिजेक्ट कर दिया.इसके आगे उपासना ने बताया कि जब उन्होंने राजश्री के साथ ' मैं प्रेम की दीवानी हूं' फिल्म में काम किया था. तब राज कुमार बड़जात्या ने फिल्म के स्टार्स के सामने बताया था कि सुमन के रोल के लिए उपासना उनकी पहली पसंद थी. यह बात सुन हर कोई चौंक गया था. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि आपकी वजह से मुझे रोल नहीं मिला. इस पर राज कुमार ने कहा कि 'अगर मैंने तुम्हें चुना होता, तो तुम भी भाग्यश्री की तरह फिल्में छोड़ देतीं'.

हाइट के कारण हाथ से गई फिल्म

इस इंटरव्यू में उपासना ने बताया कि उन्हें फिल्म के लिए क्यों नहीं चुना गया. एक्ट्रेस ने बताया कि  वे दूसरी दिशा में चले गए क्योंकि उन्हें एक ऐसी लड़की चाहिए थी, जो सलमान से काफी छोटी हो. इस पर राज कुमार ने उनसे कहा था कि 'मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं, लेकिन तुम सलमान से लंबी थी'. 


Similar News