TRP Report: उड़ने की आशा सीरियल बना लोगों की पहली पसंद, अनुपमा को बोलबाला हुआ कम

सीरियल के दीवानों की कमी नहीं है. हर हफ्ते टीआरपी की लिस्ट सामने आती है. एक बार फिर से रूपाली गांगुली का शो रेटिंग के मामले में नीचे गिरता जा रहा है. वहीं, कुछ का दबदबा अभी भी जारी है.;

( Image Source:  Instagram/kanwardhillon )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 4 Jan 2025 3:10 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भी लोगों की टीवी सीरियल में दिलचस्पी बिल्कुल भी कम नहीं हुई है. टीआरपी की रेटिंग से पता चलता है कि किस शो को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अब इस कड़ी में BARC TRP रिपोर्ट आ गई है, जहां एक बार फिर से अनुपमा सीरियल का क्रेज खत्म होता जा रहा है.

अनुपमा को पछाड़ नए एक्टर्स के शो टॉप पर हैं. इस बार भी कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर उड़ने की आशा शो का दबदबा कायम है. चलिए जानते हैं टीआरपी के मामले में कौन से शो आगे हैं?

उड़ने की आशा

काफी लंबे समय से उड़ने की आशा सीरियल टीआरपी चार्ट में टॉप 1 पर है. यह फैमिल ड्रामा एक मिडिल क्लास की चुनौतियों को खूबसूरती से दिखाता है, जिसे जनता बेहद पसंद कर रही है. इस सीरियल में नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों लीड रोल में है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है आइकॉनिक सीरियल है, जिसे रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों ने खूब पसंद किया है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक ऐसा शो है जो लगातार टॉप 3 में बना हुआ है. इस हफ्ते समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस शो ने टॉप 2 में अपनी जगह बनाई है.फिलहाल, कहानी अरमान और अभिरा की परेशान शादीशुदा जिंदगी और अभिरा की दुर्घटना के इर्द-गिर्द घूम रही है.

एडवोकेट अंजलि अवस्थी

श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर एडवोकेट अंजलि अवस्थी एक नया सीरियल है, जो कोर्टरूम ड्रामा को दिखाता है. इस सीरियल के ट्विस्ट और टर्न के कारण लोगों की पसंद बना हुआ है. यह शो दर्शकों का दिल जीत रहा है और टीआरपी चार्ट पर तीसरे नंबर पर है.

अनुपमा

हर हफ्ते अनुपमा सीरियल रेटिंग गिरती जा रही है. इस बार भी यह शो कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाया, जिसके चलते टीआरपी की लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल है. जहां एक समय था यह शो प्रीमियर के बाद से ही टीआरपी चार्ट पर राज करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. धीरे-धीरे करके इस सीरियल की रैंकिंग गिरती जा रही है.

गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में पिछले कुछ हफ्तों से पांचवें नंबर पर है. इस शो में भाविका शर्मा और हितेस भारद्वाज लीड में हैं. हाल ही में, शीज़ान खान ने शो में एंट्री ली थी. फिलहाल यह शो सावी और रजत के खराब शादीशुदा जिंदगी की कहानी बयां कर रहा है.

Similar News