9 साल की उम्र में लिखा गाना, पिता पर लगाया धुन चुराने का आरोप, जानें R.D Burman से जुड़े किस्से
R.D Burman एक बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर थे. आशा भोसले से शादी से लेकर अपने ही पिता पर धुन चुराने के आरोप तक पंचम दा की जिंदगी में बहुत कुछ हुआ है.
  राहुल देव बर्मन एक इंडियन म्यूजिक डायरेक्टर थे, जिन्हें हिंदी और बंगाली फिल्म म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे महान और सबसे सफल संगीत निर्देशकों में से एक माना जाता है. 1960 के दशक से 1990 के दशक तक पंचम दा ने 331 फिल्मों के लिए म्यूजिक बनाया.
आर.डी बर्मन ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए. इनमें "मेरे सपनों की रानी कब आएगी", "दम मारो दम", "प्यारी प्यारी दीवानी", "सिलसिला", "हमारे पास आओ" और "तुमारे बिना जी नहीं पाते" जैसे गाने शामिल हैं. ये गाने आज भी लोगों को याद हैं. क्या आप जानते हैं कि आर डी बर्मन सोडे की बोतल से धुन बनाते थे? इसके अलावा एक बार उन्होंने अपने ही पिता पर धुन चोरी करने का आरोप लगाया था. चलिए जानते हैं पंचम दा से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में.
पिता पर लगाया था धुन चुराने का आरोप
आरडी बर्मन के पिता एसडी बर्मन मुंबई में रहते. जहां नौ साल की उम्र में पंचम दा कोलकाता में पढ़ाई करने के लिए चले गए थे. हालांकि, आरडी बर्मन क्लास में फेल हो गए थे. इस पर जब उनके पिता सवाल पूछा, तो पंचम दा ने कहा कि वह म्यूजिक बनाना चाहते हैं. इस पर बात एसडी बर्मन ने उनसे धुन सुनाने के लिए कहा, तो ऐसे में उन्होंने तुरंत धुन बनाकर सुना दी. इसके बाद उनके पिता ने इस धुन का इस्तेमाल फिल्म फंटूस में किया था. जहां यह बात जान आरडी बर्मन ने उन पर चोरी का आरोप लगाया था.
मिर्च खाने के थे शौकीन
आरडी बर्मन को तीखा खाना बेहद पसंद था. ऐसे में उन्हें अलग-अलग तरह की मिर्चियां खाने का शौक था. कहते हैं न शौक बड़ी चीज है. यह बात आरडी बर्मन पर पूरी तरह से लागू होती है. तीखेपन के चलते उन्होंने अपने घर में 200 तरह की मिर्चियां उगाई थी. बता दें कि दुनिया में 400 तरह की मिर्ची पाई जाती हैं. ऐसे में 200 सिर्फ पंचम दा के घर में थीं.
कैसे मिला पंचम दा नाम?
आरडी बर्मन पंचम दा के नाम से फेमस थे. उन्हें यह नाम अशोक कुमार ने दिया था. इसके पीछे एक कारण है. दरअसल जब भी आरडी बर्मन धुन गाते थे, तो ज्यादातर बार वह प शब्द का इस्तेमाल करते थे. इस बात पर अशोक कुमार का ध्यान गया, जहां उन्होंने अपना दिमाग लगाया और पाया कि 7 सुरों में प पांचवे नंबर पर आता है. ऐसे में उन्होंने आरडी बर्मन का नाम पंचम रख दिया.
लता मंगेशकर से तोहफे में मांगी ये चीज
आरडी बर्मन आशा भोसले को बेहद पसंद करते थे. जहां दूसरी ओर, आशा भोसले अपने पति से अलग होने के गम में डूबी हुई थीं. इस दौरान पंचम दा ने उन्हें बहुत सहारा दिया और दोनों ने शादी रचा ली. इस दौरान लता मंगेशकर ने उनकी बेहद मदद की थी. ऐसे में जब पंचम दा ने आशा भोसले से शादी की, तो उन्होंने लता मंगेशकर से कहा कि उन्हें कोई तोहफा नहीं चाहिए. इसके बजाय वह एक लेटर लिखकर दें, जिसमें वह हमें बताए कि एक शादी को सफल बनाने के लिए क्या करना चाहिए क्या नहीं.





