TRP Report: तारक मेहता शो ने की धमाकेदारी वापसी, टॉप 3 में ये सीरियल
हर हफ्ते टीआपी रिपोर्ट आती है. पिछले कई हफ्तों से अनुपमा शो की रेटिंग बढ़ रही है. वहीं, इस बार तारक मेहता के शो ने धमाकेदार वापस की है. वहीं, टीवी के सबसे लंबे सीरियल की टीआरपी गिर गई है.;
हिंदी टेलीविजन सीरियल्स की आडियंस हर हफ्ते टीआरपी रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस हफ्ते की रिपोर्ट दिलचस्प है, क्योंकि कुछ लंबे समय से पसंदीदा शो धीरे-धीरे रैंकिंग में ऊपर चढ़ रहे हैं. दूसरी ओर, अचानक एंट्री ने लिस्ट को बदल दिया है.
हमेशा की तरह धमाल मचाते हुए इस बार भी उड़ने की आशा सीरियल नंबर वन पर है. अभी शो में मजाक और रोमांस ने दर्शकों को बांधे रखा है. 2.5 मिलियन इंप्रेशन के साथ इस शो ने टीआरपी के मामले में सभी को पछाड़ दिया है.
अनुपमा
पिछले कुछ हफ्तों में अनुपमा चौथे नंबर पर था, लेकिन अब यह शो धीरे-धीरे वापसी कर रहा है. रूपाली गांगुली की दमदार परफॉर्मेंस ने इस हफ्ते 2.4 मिलियन्स के साथ टॉप 2 में अपनी जगह बना ली है. अब ऐसे में फैंस बेहद एक्साइटेड हैं कि क्या यह शो दोबारा से बाजी मार पाएगा या नहीं.
ये भी पढ़ें :दीवाना बना देंगे भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa के ये हॉट लुक, फैंस ने कहा- चलती-फिरती कोकीन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
इस हफ्ते टीआरपी में काफी उलट फेर हुआ है. जहां तीसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है शो था, लेकिन अब इस शो की रेटिंग कम हो गई है. इस बार चार्ट में तीसरे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. दिलीप जोशी के इस कॉमेडी सीरियल को 2.3 मिलियन व्यूज मिले हैं.
एडवोकेट अंजलि अवस्थी
एडवोकेट अंजलि अवस्थी शो की टीआरपी भी मामूली गिरी है. यह शो चौथे नंबर पर है.श्रीतमा मित्रा और अंकित रायज़ादा स्टारर इस शो ने इस हफ्ते 2.2 मिलियन व्यूज बटोरे.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
टॉप पांच में ये रिश्ता क्या कहलाता है शामिल है. रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला द्वारा का यह सीरियल अभिरा और अरमान के बीच चल रहे अलगाव ने फैंस के साथ सही तालमेल नहीं बिठाया है, जिसके चलते इस शो को 2.2 मिलियन व्यूज मिले हैं.