Ranbir Kapoor की रामायण में हुई इस टीवी एक्टर की एंट्री, लक्ष्मण का निभाएंगे किरदार

एक इंटरव्यू में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने रिवील किया है कि उन्हें लक्ष्मण की भूमिका निभाने के लिए सही एक्टर मिल गया है. हाल ही में, कनेक्ट सिने से बात करते हुए रवि दुबे ने रणबीर कपूर के साथ काम करने का अपना अनुभव भी शेयर किया है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

काफी समय से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) स्टारर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' चर्चा में है. कुछ महीने पहले, फिल्म के सेट से रणबीर कपूर, साई पल्लवी, लारा दत्ता और अरुण गोविल की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई थीं. लेकिन फिल्म में लक्ष्मण की भूमिका कौन निभाएगा यह एक रहस्य बना हुआ था. जिससे अब पर्दा उठ गया है.

हालांकि फिल्म मेकर्स ने ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कास्टिंग का खुलासा नहीं किया है. लेकिन अब एक इंटरव्यू में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने रिवील किया है कि उन्हें लक्ष्मण की भूमिका निभाने के लिए सही एक्टर मिल गया है. जिसमें टीवी एक्टर रवि दुबे ने फिल्म में शामिल होने की पुष्टि हुई है.

रवि ने किया कास्टिंग को कंफर्म

हाल ही में, कनेक्ट सिने से बात करते हुए रवि दुबे ने रणबीर कपूर के साथ काम करने का अपना अनुभव भी शेयर किया. जिन्हें उन्होंने इस जनरेशन का एकमात्र कमर्शियल वाइबल आर्टिस्ट कहा. फिल्म में अपनी कास्टिंग को कंफर्म करते हुए करते हुए रवि दुबे ने कहा, 'मैं फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहा हूं. आख़िरकार मुझे इसका खुलासा करने के लिए निर्माताओं से परमिशन मिल गई है. मैंने इतने समय तक इस बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं गैर-जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहता था और नमित मल्होत्रा और नितेश सर की कलाकारों का खुलासा करने की प्लानिंग को खराब नहीं करना चाहता था.'

मेरे बड़े भाई की तरह हैं

रवि दुबे पहली बार रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. एक्टर के बारे में बोलते हुए, रवि ने कहा, 'वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं. वह बेहद काइंड और गर्मजोशी से भरे हुए हैं, वह सबसे प्रोफेशनल एक्टर हैं जिनसे मैं कभी मिला हूं. मैं पहली बार रणबीर कपूर जैसे मेगास्टार के साथ काम कर कर के अच्छा महसूस कर रहा हूं.' रामायण से बिहाइंड द सीन के बारें में शेयर करते हुए रवि ने कहा कि रणबीर बेहद हार्डवर्किंग हैं. वहीं रणबीर अल्लाहबदिया के साथ पॉडकास्ट में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने कहा था कि लक्ष्मण के किरदार के लिए कास्टिंग करना उनके लिए बड़ा चैलेंज था क्योंकि कोई स्टैब्लिश एक्टर रणबीर के ऑपोज़िट काम करने में हिचकिचा रहा था.

वह एक प्यारा लड़का है

उन्होंने कहा, 'यह हमारे द्वारा तय की गई लास्ट कास्टिंग थी. जिसके लिए हमारी टीम ने एक यंग टीवी एक्टर को चुना है. जिसने टेलीविजन में बहुत काम किया है. वह एक प्यारा लड़का है. हमें इससे बेहतर लक्ष्मण नहीं मिल सका.' रवि दुबे जिन्हें कई टीवी शो के लिए जाना जाता है. उन्हें 'जमाई राजा', 'डोली सजा के रखना', 'सास बिना ससुराल', 'यहां के हम सिकंदर' जैसे शो में नजर आ चुके हैं. 

Similar News