इस वजह से Aamir Khan के घर पहुंचे IPS अधिकारी, सुपरस्टार की टीम ने किया खुलासा
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बस भर के कुछ प्रोबेशनरी IPS अधिकारी आमिर खान के घर पहुंचे थे. जिसके बाद उनके फैंस के बीच चिंता बढ़ गई थी और लोग अलग-अलग तरह की अटकलें लगाने लगे थे. लेकिन अब आमिर की टीम ने रिवील कर दिया है कि आखिर सुपरस्टार के घर पर IPS अधिकारी क्यों पहुंचे थे.;
बॉलीवुड स्टार आमिर खान हाल ही में उस वक्त सुर्ख़ियों में आ गए थे. जब उनके घर पर पुलिस की तीन गाड़ियां पहुंची जिसमें आईपीएस अधिकारियों से भरी एक बस आमिर खान के बांद्रा स्थित आवास से बाहर निकलती दिखाई दी. इस तरह का दृश्य उनके घर बाहर दिखने के बाद फैंस के बीच चिंता की लहर दौड़ गई थी. वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं, लेकिन जल्द ही सच्चाई सामने आ गई.
हालांकि रियलिटी कुछ और ही निकली एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ये सभी प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी थे, जो प्रशिक्षण के दौर से गुजर रहे हैं। वे आमिर खान से शिष्टाचार मुलाक़ात के लिए उनके घर आए थे. उन्होंने कहा, 'ये सब ट्रेनी अधिकारी हैं और उन्होंने खुद आमिर से मिलने की इच्छा जताई थी. यह एक फॉर्मल और सम्मानजनक मुलाक़ात थी. आमिर खान की टीम के एक सदस्य ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि मौजूदा बैच के आईपीएस अधिकारियों ने उनसे मिलने का आग्रह किया था, और आमिर खान ने उन्हें खुशी-खुशी अपने घर पर बुलाया.
आमिर से हुए इंस्पायर्ड
यह पहली बार नहीं है जब आमिर ने ऐसे अधिकारियों से मुलाकात की हो. 1999 में रिलीज़ हुई उनकी हिट फिल्म 'सरफरोश', जिसमें उन्होंने एक ईमानदार और जुझारू पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था, के बाद से ही कई आईपीएस ट्रेनी और अधिकारी आमिर से इंस्पायर्ड होते रहे हैं. उनकी भूमिका और फिल्म की यथार्थता ने पुलिस फोर्स के बीच खास प्रभाव छोड़ा, तभी से जब भी आईपीएस अधिकारियों का कोई नया बैच तैयार होता है, तो उनमें से कई आमिर से मिलने की इच्छा रखते हैं और आमिर भी हमेशा इस सम्मान को विनम्रता से स्वीकार करते हैं.
'सितारे ज़मीन पर' से फिर छा गए आमिर
फैंस हाल ही में आमिर को फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' में देख चुके हैं, जो 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. यह फिल्म उनकी 2007 की क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का एक तरह से आध्यात्मिक सीक्वल मानी जा रही है. इस फिल्म में आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो दस दिव्यांग युवाओं का मार्गदर्शन करते हैं. फिल्म को क्रिट्क्स और दर्शकों दोनों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इसमें आमिर के साथ जेनेलिया डिसूज़ा और कई नए युवा कलाकार जैसे अरूश दत्ता, वेदांत शर्मा, ऋषभ जैन, और सिमरन मंगेशकर आदि भी नज़र आए.
'कुली’ और ‘लाहौर 1947’
आमिर खान आने वाले समय में भी कई बहुप्रतीक्षित फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं। वे जल्द ही साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म 'कुली' में दिखाई देंगे, जिसमें वे एक बोल्ड किरदार 'दहा' की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं और इसमें नागार्जुन, श्रुति हसन और सत्यराज जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. साथ ही, आमिर सनी देओल और प्रीति ज़िंटा की फिल्म 'लाहौर 1947' का निर्माण भी कर रहे हैं, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान की एक संवेदनशील प्रेम कहानी पर आधारित मानी जा रही है।