ये वीडियो 2021 का है और... कथित MMS कांड के बाद काजल कुमारी को बतानी पड़ी 10 मिनट के AC वाले रूम की सच्चाई, Viral Video ने मचाया बवाल!

2021 का पुराना वीडियो अचानक वायरल हुआ और कथित MMS कांड के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी को 10 मिनट के AC वाले रूम की सच्चाई स्पष्ट करनी पड़ी. काजल ने साफ कहा कि यह वीडियो फर्जी है और AI से बनाया गया, बावजूद इसके सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और उनका नाम चर्चा में है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 7 Nov 2025 7:00 AM IST

Viral kajal kumri ka MMS Leak: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में हैं. उनका कथित वायरल MMS कांड रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन नए-नए दावे सामने आ रहे हैं और काजल के नाम पर एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस बीच, एक्ट्रेस खुद LIVE आकर सफाई देने के साथ-साथ ट्रोलर्स और वीडियो वायरल करने वालों पर जमकर बरसीं हैं. काजल ने अपने परिवार के साथ वीडियो जारी करते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

वहीं, सोशल मीडिया पर उनके बयानों से बने मीम्स भी तेजी से वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स काजल कुमारी को 10 मिनट AC वाला रूम कहकर जमकर ट्रोल कर रहे हैं और खेसारी लाल यादव से भी जोड़ रहे है. हालांकि यह वीडियो पूरी तरफ फर्जी और डीफपेक पर इन किसी दावे की पुष्टी स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो के आधार लिखा गया है.

तुम्हारे घर में मां-बेटी नहीं हैं?- LIVE में फूटा काजल कुमारी का गुस्सा

LIVE वीडियो में काजल कुमारी ने गुस्से में कहा कि 'तुम्हारे घर में मां, बेटी या बहन नहीं है क्या, जो दूसरों की इज्जत के साथ खेल रहे हो?” उन्होंने यह भी कहा कि लड़के ही नहीं, लड़कियां भी व्यूज़ कमाने के लिए उन्हें बदनाम कर रही हैं. एक्ट्रेस ने दावा किया कि वायरल क्लिप AI से एडिटेड है, और उनका किसी भी वीडियो से कोई संबंध नहीं है.

“2021 का वीडियो उठाकर मुझे बदनाम किया जा रहा है”

काजल ने आगे बताया कि जो वीडियो उनके नाम से वायरल हुआ है, वह 2021 में गूगल पर अपलोड हुआ एक पुराना वीडियो है. उन्होंने कहा, “यह वीडियो किसी और का है. अब कोई उसे निकालकर आज डाल रहा है ताकि मुझे बदनाम किया जा सके.” काजल ने यह भी कहा कि उनके पिता ने लव मैरिज की थी और उनका परिवार बेहद सम्मानित है. उन्होंने गुस्से में कहा.

“विक्रमगंज में किसी से पूछ लो, मेरे माता-पिता और मेरा बिहैवियर कैसा है?” टुनटुन यादव और खेसारी लाल के साथ जुड़ चुका है नाम.वायरल वीडियो के बाद काजल का नाम भोजपुरी एक्टर टुनटुन यादव से भी जोड़ा जा रहा है. इससे पहले वह खेसारी लाल यादव के साथ एक वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में आई थीं, जिसमें वह खेसारी से जिद करती नजर आईं थीं और एक्टर ने कहा था कि'बेटा काजल, सब्र का फल मीठा होता है' काजल कुमारी की उम्र केवल 15 साल बताई जा रही है, लेकिन कम उम्र में ही वह भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं. अब उनका नाम सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंडिंग सर्च में बना हुआ है.

Similar News