'इसमें तीन हीरो होंगे...Paresh Rawal ने Hera Pheri 3 को लेकर किया ट्वीट! कंफ्यूज्ड हुए फैंस, कहा- सब पीआर है

परेश रावल काफी समय से हेरा फेरी 3 से बाहर होने के लिए चर्चा में हैं. लेकिन अब अपने एक फैन के सवाल पर ऐसा रिएक्शन दिया है जिसे देखकर समझा जा सकता है कि परेश अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं और यह महज एक पीआर स्टंट है. हालांकि बड़ी बात तो यह है कि परेश प्रोजेक्ट से मिली एडवांस पेमेंट भी लौटा चुके हैं.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी 'हेरा फेरी' (Hera Pheri) में बाबूराव गणपतराव आपटे का किरदार निभाने वाले परेश रावल हाल ही में सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने हेरा फेरी 3 से आधिकारिक रूप से अलग होने की घोषणा कर दी. इस फैसले ने न सिर्फ इंडस्ट्री को चौंकाया, बल्कि लाखों फैंस को भी निराश कर दिया, जो बाबूराव के बगैर हेरा फेरी की कल्पना भी नहीं कर पा रहे हैं. हाल ही में एक फैन ने सोशल मीडिया पर रावल से 'हेरा फेरी' 3 में लौटने की अपील की और लिखा, 'सर, प्लीज एक बार फिर से फिल्म से जुड़ने के बारे में सोचिए. आप इस फिल्म के हीरो हैं.'

इसके जवाब में परेश रावल ने बड़ी ही हंबल तरीके से लिखा, 'नहीं... हेरा फेरी में तीन हीरो हैं... इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने और रेड हार्ट इमोजी का भी शेयर की. इस जवाब से उन्होंने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की अहमियत को स्वीकार किया, लेकिन यह भी साफ कर दिया कि वे अपने फैसले पर कायम हैं. परेश रावल के फिल्म से अलग होने के फैसले से नाराज अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने उन पर 25 करोड़ का हर्जाने का दावा ठोंक दिया है. 

सब कुछ पीआर के लिए 

हालांकि अब परेश के इस जवाब पर लोगों का रिएक्शन सामने आया है. एक फैन ने कहा, 'बाबू भाइया पब्लिक डिमांड पर ही कर लो.. पब्लिक ने इतना दिया हैं आप को इस बार हम लोगो के लिए कर लो.' दूसरे ने कहा, 'मुझे क्यों संदेह है कि आप उस फिल्म का हिस्सा होंगे.....सब कुछ पीआर के लिए है.' तीसरे ने कहा, 'आपको किसी प्रोपोगेंडा फिल्म की स्क्रिप्ट देखनी चाहिए.' एक अन्य ने कहा, 'कभी-कभी अपनी पर्सनल नाराजगी को साइड में रख के, फैंस के लिए कुछ करना चाहिए.' 

11 लाख की साइनिंग अमाउंट 

परेश रावल को पहले ही 11 लाख की साइनिंग अमाउंट दी जा चुकी थी. उन्होंने अक्षय और सुनील शेट्टी के साथ टीज़र की शूटिंग भी कर ली थी, जिसे रिलीज़ किया जाना बाकी है. उनके अचानक अलग होने से फिल्म की शूटिंग में देरी, आर्थिक नुकसान और प्रोजेक्ट आगे बढ़ने में बाधा पैदा हुई है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सात दिनों के भीतर नुकसान की भरपाई नहीं की गई, तो दीवानी और आपराधिक दोनों कार्रवाई की जाएगी. 

परेश रावल की कानूनी प्रतिक्रिया

25 मई को परेश रावल ने ट्वीट किया कि उनके वकील अमीत नाइक ने प्रोडक्शन को कानूनी जवाब भेज दिया है, जिसमें उनकी बर्खास्तगी और बाहर निकलने के पीछे के कारणों को स्पष्ट किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही उनके रिएक्शन का रिव्यू हो जाएगा, सारे मुद्दे हल कर लिए जाएंगे.' बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, रावल ने न सिर्फ 11 लाख की एडवांस पैमेंट लौटाई, बल्कि 15% ब्याज और फिल्म से अलग होने का मुआवज़ा भी दिया. 

Similar News