Devdas जैसी कोई फिल्म नहीं! भारतीय सिनेमा के बड़े फैन है मार्वल स्टार Tom Hiddleston, सुपरस्टार Shahrukh Khan हैं मोस्ट फेवरेट
'मार्वल' स्टार टॉम हिडलस्टन ने हाल ही में भारतीय सिनेमा को लेकर अपने प्यार का खुलकर इजहार किया है. हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि भारतीय फिल्मों से उनका पहला परिचय शाहरुख खान की फिल्म ‘देवदास’ से हुआ था. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया.;
हॉलीवुड एक्टर टॉम हिडलस्टन (Tom Hiddleston), जो मार्वल की फिल्मों में लोकि के किरदार के लिए बहुत मशहूर हैं, ने हाल ही में भारतीय सिनेमा के बारे में अपनी प्यारी बातें शेयर की हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि भारतीय फिल्मों से उनका पहला इंट्रो शाहरुख खान की फिल्म से हुआ था. हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत में टॉम ने कहा कि उन्हें भारतीय सिनेमा से बहुत पुराना प्यार है. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने पहली बार कौन सी भारतीय फिल्म देखी थी, तो उन्होंने तुरंत याद किया 'देवदास'.
यह फिल्म 2002 में आई थी, जिसे संजय लीला भंसाली ने बनाया था. इसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. टॉम ने बताया कि उन्होंने यह फिल्म अपने लोकल सिनेमा घर में देखी थी. उन्हें यह फिल्म इतनी शानदार लगी कि उन्होंने कहा, 'मैंने पहले कभी ऐसी फिल्म नहीं देखी थी. यह वाकई असाधारण थी.'
फेवरेट हैं शाहरुख़
उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने उन्हें बहुत प्रभावित किया और आज भी वो इसे अच्छे से याद करते हैं. यह पहली बार नहीं है जब टॉम ने शाहरुख खान की तारीफ की हो. पहले भी कई बार उन्होंने शाहरुख को अपना फेवरेट स्टार बताया. मिसाल के तौर पर, 2021 में एक इंटरव्यू में जब उनसे बॉलीवुड के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था, 'क्या मुझे फिर से शाहरुख खान का नाम लेने की इजाजत है? 2023 में भी उन्होंने कहा था कि अगर कभी 'लोकि' (Loki) का कोई दूसरा वर्जन बॉलीवुड से कोई करे, तो शाहरुख खान इसके लिए बेस्ट होंगे.
एसएस राजामौली के साथ करना है काम
अब बात करें कि टॉम भविष्य में भारतीय सिनेमा में किसके साथ काम करना चाहेंगे. इंटरव्यू में जब उनसे उनके ड्रीम कोलैबब्रेटर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने थोड़ा सोचा फिर जब एसएस राजामौली का नाम लिया गया, तो उनका चेहरा खुशी से चमक उठा. उन्होंने राजामौली को एक्सीलेंट बताया। एसएस राजामौली वो बड़े डायरेक्टर हैं जिन्होंने 'आरआरआर' जैसी ग्लोबल लेवल पर हिट फिल्म बनाई है. टॉम को उनके स्टाइल और बड़े-बड़े विजन वाली फिल्में बहुत पसंद हैं.
टॉम हिडलस्टन के बारें में
टॉम हिडलस्टन जल्द ही मार्वल की बड़ी फिल्म 'एवेंजर्स: डूम्सडे' में लोकि के रूप में वापस आएंगे. यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होगी हालांकि कुछ जगहों पर 2026 की बात भी चल रही है, लेकिन मुख्य रूप से इसी साल के अंत में). टॉम के शुरूआती करियर के बारें में बात करें तो, 2011 में 'थॉर' फिल्म में Loki का किरदार निभाया, जिसने उन्हें स्टार बना दिया. Kenneth Branagh ने उन्हें कास्ट किया था. 2016) में 'द नाईट मैनेजर' नॉवेल पर बेस्ड स्पाई थ्रिलर। Jonathan Pine का रोल किया, जिसके लिए Golden Globe जीता और Emmy नॉमिनेट हुए. अब 2026 में Season 2 रिलीज हो चुकी है (Prime Video पर), जो बहुत हिट है .