'इसमें कुछ भी गलत नहीं है...'अपने 'मिर्ज़ापुर' को-एक्टर Vikrant Massey के फैसले से सहमत हैं Divyenndu Sharma

विक्रांत मैसी हालिया फैसले पर दिव्येंदु और प्रतीक गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. फीवर एफम ने दोनों एक्टर्स के साथ बातचीत में पूछा क्या वह विक्रांत मैसी के हालिया फैसले पर क्या राय रखते हैं.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

विक्रांत मैसी ने हाल ही में सोशल मीडिया एक्टिंग से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट ने सबको चौंका दिया था. जिसके बाद फैंस का अंदाजा था कि एक्टर अब एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने वाले हैं. हालांकि बाद में उन्होंने क्लियर किया कि वह इंडस्ट्री से केवल लंबे समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं. अब उनके 'मिर्ज़ापुर' के को-एक्टर दिव्येंदु और 'स्कैम 1992' प्रतीक गांधी ने भी उनके एक्टिंग ब्रेक पर प्रतिक्रिया दी है.

फीवर एफम ने दोनों एक्टर्स के साथ बातचीत में पूछा क्या वह विक्रांत मैसी के हालिया फैसले पर क्या राय रखते हैं. दिव्येंदु ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि वह बहुत काम कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही वह पिता बने हैं इसलिए मैं उनके फैसले को सही समझता हूं, उन्होंने सोचा होगा कि उन्हें पहले अपने परिवार को समय देना चाहिए.' वहीं प्रतीक गांधी ने आगे कहा, 'पहले मैंने सोचा कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए कुछ प्रमोशन हो सकता है, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि उनका एक बच्चा है और वह उनके सब कुछ है इसलिए यह समय वास्तव में ब्रेक लेने के लिए अच्छा है.'

इसमें कुछ भी गलत नहीं है

इसके बाद दिव्येंदु ने एक्टर्स के काम से ब्रेक लेने को सही ठहराया और कहा, 'एक्टर होने के नाते हमें अपने काम से ब्रेक लेना चाहिए। इसमें कुछ भी गलत नहीं है. आप हर दिन काम नहीं कर सकते. आपको समय निकालने, लाइफ के बारे में सोचने, प्रेरित होने और फिर कुछ करने की ज़रूरत है. यह भी एक ऐसा फेज है जब आप बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट करते रहते हैं. जब तक आपको वास्तव में लाइफ में पैसे की जरूरत न हो तो यह अलग बात है. लेकिन अगर आप कम्फर्ट हैं तो आपको समय जरूर निकालना चाहिए.'

रिटायरमेंट की है प्लानिंग

एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपने फैंस को चौंका दिया जब उन्होंने एक्टिंग से एक लंबा ब्रेक लेने की प्लानिंग की अनाउसमेंट की. कई लोगों को उनके इस फैसले पर हैरानी हुई और उनके लिए लोगों ने एक सवाल खड़ा किया कि क्या वह रिटायरमेंट की योजना बना रहे हैं. हालांकि विक्रांत ने काम फिर से शुरू कर दिया है और इस समय वह देहरादून में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. विक्रांत को हाल ही में देहरादून में देखा गया, जहां वह इस समय में शनाया कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी यह अपीयरेंस विक्रांत की एक्टिंग से ब्रेक लेने की अनाउसमेंट के बाद आई है. 

Similar News