Begin typing your search...

फिल्म 'Chamkila' में छोटे बालों में नजर आए Diljit Dosanjh से नाराज हैं Daler Mehndi, कहा- उसे ऐसा नहीं करना था

इस साल की शुरुआत में दिलजीत दोसांझ 'अमर सिंह चमकीला' में छोटे बालों के साथ दिखाई दिए. जिसपर अब पॉपुलर सिंगर दलेर मेहंदी ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

फिल्म Chamkila में छोटे बालों में नजर आए Diljit Dosanjh से नाराज हैं Daler Mehndi, कहा- उसे ऐसा नहीं करना था
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 5 Dec 2024 4:53 PM

पॉपुलर सिंगर दलेर मेहंदी ने उस भारी सफलता को के बारें में बात कि जिसका आनंद दिलजीत दोसांझ वर्तमान समय में ले रहे हैं. लेकिन उन्होंने दिलजीत के बाल कटवाने के फैसले पर नाराजगी व्यक्त की. दिलजीत फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में छोटे बालों के साथ दिखाई दिए, जिसे इस साल की शुरुआत में खूब तारीफें मिली. फिल्म में, दिलजीत ने पंजाब के दिवगंत फोक सिंगर अमरा सिंह चमकीला की भूमिका निभाई हैं.

दी लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें चमकीला की सफलता की कहानियां याद हैं. उन्होंने कहा, 'वह मार्किट में एक ट्रेंडी नए सिंगर थे। उन्होंने अपने लिए नाम कमाया. लेकिन 99% उनके गाने डबल मीनिंग थे. मेरे माता-पिता मुझे घर पर ये गाने गाने की इजाज़त नहीं देते थे. चमकीला ने अपने पूरे करियर में अपने म्यूजिक के जरिए बड़े विवादों का सामना किया था और फिल्म में भी इस पर चर्चा की गई. 1988 में पंजाब के मेहसामपुर गांव में एक शो में भाग लेने के दौरान बंदूकधारियों ने चमकीला की हत्या कर दी थी.

उसे ऐसा नहीं करना चाहिए

फिल्म में दिलजीत की परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए दलेर ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता वह कहता रहता है कि वह अपनी पगड़ी कभी नहीं उतारेगा, वह खुद को एक भक्त के रूप में प्रेजेंट करता है... लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि उसने चमकीला फिल्म के लिए अपने बाल क्यों कटवाए. मुझे नहीं लगता कि उसे ऐसा करना चाहिए था. मेरी खुद की एक बड़ी फिल्म आ रही है, और मैं अपनी पगड़ी रख रहा हूं.'

बाल काटे या विग पहना

रेडियो नशा के साथ एक पिछले इंटरव्यू में, इम्तियाज अली ने क्लियर किया कि दिलजीत ने रियल में भूमिका के लिए अपने बाल नहीं काटे, बल्कि दिलजीत ने एक विग पहना था. उन्होंने कहा, 'मैं उनकी पर्सनल इनफार्मेशन शेयर नहीं करना चाहूंगा, लेकिन हां, दिलजीत ने विग पहना है. वह विग उनकी पगड़ी की तरह ही है. इस फिल्म के लिए उन्होंने एक भी बाल की कुर्बानी नहीं दी है क्योंकि उन्होंने एक किरदार निभाया था और उन्हें पता था कि चमकीला कैसे दिखते है, इसलिए वह विग के साथ उस किरदार को देखने में कामयाब रहे. उन्होंने बहुत ईमानदारी से और बहुत अच्छे इरादों के साथ यह लुक अपनाया था.

इस साल की अप्रैल में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'अमर सिंह चमकीला' पंजाब के दिवगंत फोक सिंगर अमरा सिंह चमकीला की बायोपिक है. इस फिल्म में जहां दिलजीत चमकीला के किरदार में नजर आए. वहीं परिणीति चोपड़ा ने चमकीला की दिवगंत पत्नी और सिंगर अमरजोत कौर का किरदार निभाया था.

अगला लेख