RAID 2 TRAILER : होगी महाभारत, रचा जाएगा चक्रव्यूह, धमाकेदार होने वाली है रेड 2

ट्रेलर की शुरुआत धमाकेदार तरीके से होती है, जिसमें आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की वापसी की अनाउंसमेंट की जाती है, जो एक और बड़े मिशन पर निकलता है. इस बार, उसका लक्ष्य एक शक्तिशाली राजनेता है, जिसका किरदार रितेश देशमुख ने निभाया है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 8 April 2025 3:11 PM IST

अजय देवगन स्टारर अपकमिंग 'रेड २' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और यह ज़बरदस्त एक्शन और ड्रामा से भरपूर है. ट्रेलर में दर्शकों को एक ईमानदार आईआरएस अधिकारी के रूप में अजय देवगन और रितेश देशमुख द्वारा निभाए गए एक भ्रष्ट राजनेता के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रह है.

ट्रेलर में अजय देवगन और रितेश के बीच सत्ता की लड़ाई को और भी रोमांचक बना दिया गया है. रोमांच को और बढ़ाते हुए, ट्रेलर में पुरानी यादें भी ताज़ा की गई हैं, जिसमें अजय के पिछले मिशन का कई बार ज़िक्र किया गया है, जिसे पहली फ़िल्म 'रेड' में दिखाया गया था. ट्रेलर को मंगलवार को मुंबई में फिल्म की टीम की मौजूदगी में लॉन्च किया गया.

भ्रष्ट नेता का खुलेगा राज 

ट्रेलर की शुरुआत धमाकेदार तरीके से होती है, जिसमें आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की वापसी की अनाउंसमेंट की जाती है, जो एक और बड़े मिशन पर निकलता है. इस बार, उसका लक्ष्य एक शक्तिशाली राजनेता है, जिसका किरदार रितेश देशमुख ने निभाया है. जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, यह स्पष्ट होता जाता है कि मिशन में बहुत जोखिम से भरा है, लेकिन अजय के पास उसका सपोर्ट करने के लिए एक बड़ी टीम है. जिसके साथ मिलकर, वे काले धन को खत्म करने की जी तोड़ कोशिश करेंगे. 

Full View

होगी महाभारत 

ट्रेलर में अजय और रितेश के बीच घमासान देखने के लिए दोनों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ट्रेलर में अजय द्वारा "चक्रव्यूह" बनाने और महाभारत का जिक्र सुनने को मिला है. ट्रेलर में अजय कहते हैं, 'मैं पूरी महाभारत ला रहा हूं.' जिससे साफ़ है कि फिल्म में काफी बड़ा युद्ध छिड़ने वाला है. 

तमन्ना का आइटम नंबर 

ट्रेलर में अजय देवगन की पत्नी के रूप में वाणी कपूर की झलक के साथ एक ताज़ा मोड़ आता है, जो कहानी में गर्मजोशी का टच लाती हैं. जो उनकी अजय के साथ पहली स्कीन अपीरियंस है. वहीं ट्रेलर तमन्ना भाटिया अपने डांस मूव्स से फिल्म में चार चाँद लगाने को तैयार हैं. हालाँकि ट्रेलर में उनकी छोटी से झलक देखने को मिली है. 

इस दिन होगी रिलीज 

'रेड 2' को प्रोड्यूस भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने प्रेजेंट किया है और यह पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस्ड है. राज कुमार गुप्ता की निर्देशित यह फिल्म 21 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह 2018 में आई रेड की सीक्वल है जिसमें अजय के साथ इलियाना डिसूजा दिखाई दी.




Similar News