रिश्ता हुआ ऑफिशियल! Samantha Ruth Prabhu को जिंदगी में आया प्यार, शेयर की Raj Nidimoru संग रोमांटिक तस्वीर

फोटो में सामंथा राज निदिमोरु को मजबूती से गले लगा रही हैं. दोनों एक-दूसरे की बाहों में बाहें डाले हुए हैं और उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है. दोनों बेहद खुश और आराम से नजर आ रहे हैं, जैसे वो दुनिया की सारी खुशियां उनके पास हो.;

( Image Source:  Instagram : amantharuthprabhuoffl )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 8 Nov 2025 9:49 AM IST

सामंथा रुथ प्रभु (Prabhu Ruth Prabhu) इन दिनों मशहूर डायरेक्टर राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) के साथ अफेयर की अफवाहों की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. काफी समय से सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं. सामंथा ने राज निदिमोरु के साथ अपनी कई सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिसके बाद ये अफवाहें और भी जोर पकड़ गईं. लेकिन अब जो नई फोटो आई है, उसे देखकर तो यकीन हो जाता है कि दोनों ने अपना रिश्ता सबके सामने ऑफिशियल कर दिया है. इस फोटो को देखते ही फैंस बहुत खुश हो गए और उन्होंने ढेर सारी तारीफें की. 

दरअसल, रूमर्ड कपल यानी अफवाहों वाले इस जोड़े की लेटेस्ट फोटो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. फैंस उनकी केमिस्ट्री देखकर पूरी तरह फिदा हो गए हैं और कह रहे हैं कि दोनों एक-दूसरे के लिए परफेक्ट लगते हैं. शुक्रवार के दिन सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खास तस्वीरें पोस्ट की. ये तस्वीरें एक बड़े इवेंट की थीं, जहां उन्होंने अपना नया परफ्यूम ब्रांड 'सीक्रेट अल्केमिस्ट' लॉन्च किया था. इस पोस्ट में कुल कई सारी फोटोज का कैरोसेल था, लेकिन सबका ध्यान खींची आठवीं फोटो ने. वो फोटो इतनी प्यारी और रोमांटिक थी कि फैंस की नजरें उसपर से हट ही नहीं रही थी. 

मिल गया सामंथा को प्यार 

उस खास फोटो में सामंथा राज निदिमोरु को मजबूती से गले लगा रही हैं. दोनों एक-दूसरे की बाहों में बाहें डाले हुए हैं और उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है. दोनों बेहद खुश और आराम से नजर आ रहे हैं, जैसे वो दुनिया की सारी खुशियां उनके पास हो. वो कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं और उनकी बॉन्डिंग साफ-साफ दिख रही है. ये देखते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हर कोई कमेंट्स में लिख रहा था कि वाह, क्या बात है! एक फैन ने तो सीधे पूछ लिया, 'क्या अब रिश्ता पूरी तरह ऑफिशियल हो गया है? दूसरे ने कहा, 'मेरा ध्यान तो सिर्फ आठवीं फोटो पर अटक गया है, बाकी सब भूल गया.' कई लोगों ने लिखा कि वो सामंथा के लिए बहुत खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि उनकी जिंदगी में अब सिर्फ खुशियां आएं. कुछ फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी से कमेंट्स की बौछार कर दी. 

लेटेस्ट फोटो ने जीता दिल  

सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु की ये लेटेस्ट फोटो सच में दिल जीतने वाली है. दोनों की जोड़ी देखकर लगता है कि वो एक-दूसरे को कितना प्यार करते हैं. राज निदिमोरु वो डायरेक्टर हैं जो राज एंड डीके की जोड़ी का हिस्सा हैं. उन्होंने शाहिद कपूर की सुपरहिट वेब सीरीज 'फर्जी' डायरेक्ट की थी. राज इससे पहले श्यामली डे से शादीशुदा थे, लेकिन साल 2022 में दोनों ने तलाक ले लिया. वहीं सामंथा की बात करें तो उन्होंने साउथ के पॉपुलर एक्टर नाग चैतन्य से साल 2017 में धूमधाम से शादी की थी. लेकिन अफसोस, साल 2021 में दोनों का रिश्ता टूट गया और उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया.

रिश्ता मजबूत बने

अब ऐसा लग रहा है कि सामंथा की जिंदगी में नई शुरुआत हो रही है. फैंस को उम्मीद है कि राज के साथ उनका रिश्ता मजबूत बने और दोनों हमेशा खुश रहें. ये फोटो देखकर तो यही लगता है कि प्यार की नई कहानी शुरू हो चुकी है, और फैंस इसका पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हो रही है और हर तरफ बस यही चर्चा है कि सामंथा और राज की जोड़ी कितनी क्यूट है!. 

Similar News