'बचपन का हीरो बूढ़ा हो रहा है...' Salman Khan की बढ़ती उम्र को लेकर परेशान हुए फैंस

हालांकि, सलमान की हालिया अपीयरेंस ने फैंस को उनके क्लीन-शेव लुक से बहुत इम्प्रेस किया है. इससे पहले, अपनी मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग पूरी करने के बाद, उन्हें क्लीन-शेव लुक में घर जाते हुए देखा गया था.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) हाल ही में शनिवार को टीबी पेशेंट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ऑर्गनाइज क्रिकेट मैच में शामिल हुए. मैच के दौरान उन्हें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के साथ बैठे देखा गया. हालांकि, जिस चीज ने फैंस का ध्यान खींचा, वह था एक्टर का नया लुक. एक रेडिट यूजर ने सलमान का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह सुरक्षा गार्डों से घिरे हुए इवेंट में एंटर कर रहे थे, जबकि पैपराज़ी उनकी एक झलक पाने की कोशिश कर रहे थे. सलमान कैप्टन अमेरिका प्रिंट वाली ब्लू टी-शर्ट में स्टाइलिश लग रहे थे.

उन्होंने अपनी स्लीव्स ऊपर की, अपनी बाइसेप्स को फ्लॉन्ट किया और अपने लुक को स्लीक हेयर के साथ पूरा किया. इससे पहले, अपनी मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग पूरी करने के बाद, उन्हें क्लीन-शेव लुक में घर जाते हुए देखा गया था. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे फैंस भाईजान  की बढ़ती उम्र को लेकर चिंतित हो गए. कई फैंस ने अपनी फीलिंग्स व्यक्त कीं, कुछ ने टिप्पणी की कि उनका 'बचपन का हीरो बूढ़ा हो रहा है.'

यूजर्स का रिएक्शन 

हालांकि, सलमान की हालिया अपीयरेंस ने फैंस को उनके क्लीन-शेव लुक से बहुत इम्प्रेस किया है. एक ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'भाई फ्रेश दिख रहे हैं.' दूसरे ने कहा, 'ये क्या बाइसेप्स है.' एक फैन ने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों में भोई बहुत फ्रेश और खुश दिख रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें लगता है कि उनके पास जीतने का मौका है.' एक अन्य यूजर ने कहा, '60 साल के सबसे हैंडसम लोगों में से एक. वह क्लीन-शेव में कहीं बेहतर दिखते है.' 

दिल से रिस्पेक्ट है भाई को

वहीं सलमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां उनसे कुछ फीमेल फैंस उनसे मिलने आती हैं और सेल्फी लेने से पहले उनके पैर छूती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने कहा, 'दिल से रिस्पेक्ट है भाई को.' वहीं कुछ ने मजेदार रिएक्शन दिया है एक फैन ने कहा, 'भाई सोच रहे होंगे: अबे ये क्या कर रही हो लड़कियो ..मैं तुम्हारी ही उमर का हूं.'

नहीं होगा प्रमोशन इवेंट 

बता दें कि 30 मार्च को सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर रिलीज होने को तैयार है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कई बार जान से मार देने की धमकियों की वजह से सलमान पब्लिक्ली कहीं भी प्रमोशन नहीं करेंगे. इसके बजाए वह सिर्फ डिजिटली ही प्रमोशन करने में फोकस्ड रहेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेलर का फ़ाइनल कट अब लॉक हो गया है, और मेकर्स 23 मार्च या 24 मार्च, 2025 के आसपास लॉन्च की तारीख़ पर नज़र गड़ाए हुए हैं. 

Similar News