'अब फिल्म हिट होगी'...क्या भगदड़ से खुश थे अल्लू अर्जुन? तेलंगाना के विधायक का दावा
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अल्लू अर्जुन फिल्म प्रीमियर के भगदड़ मामले में सरकार यह अत्याचार कर रही है. साथ ही, तेलंगाना विधायक ने इस मामले में एक बड़ा दावा किया है, जिससे दोबारा विवाद खड़ा हो चुका है.;
हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ के कारण एक महिला की मौत हो गई. इसके चलते एक्टर को एक दिन के लिए जेल भी जाना पड़ा. अब इस बात को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. जहां तेलंगाना के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को राज्य विधानसभा में दावा किया कि महिला की मौत के बाद एक्टर ने कथित तौर पर कहा था कि अब फिल्म हिट होगी.
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता ओवैसी ने कहा कि 'मैं उस मशहूर फिल्म स्टार का नाम नहीं लेना चाहता, क्योंकि मैं उसे इतना महत्व नहीं देना चाहता हूं. लेकिन सर, मेरी जानकारी के मुताबिक वह फिल्म स्टार फिल्म देखने के लिए थिएटर गया था. वह बैठा था, वहां हंगामा हुआ, उसके बाद पुलिस आई और उन्होंने कहा कि भगदड़ मच गई है, दो बच्चे गिर गए और एक महिला मर गई. इसके बाद भी वह एक्टर वहीं बैठा रहा और पूरी फिल्म देखता रहा. इसके बाद वह उठ गया, लेकिन उस समय भी उसे भगदड़ की परवाह नहीं थी. वह अपनी कार में बैठा और हाथ हिलाता हुआ चला गया'.
"लेकिन उनकी ह्यूमैनिटी कहां है?
अपने मामले का हवाला देते हुए विधायक ने अपनी राजनीतिक रैलियों और उनमें भाग लेने के लिए आने वाले हजारों लोगों की ओर इशारा किया और इस बात पर जोर दिया कि वह हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि कोई भगदड़ न हो. उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र चुनाव के लिए गया था. वहां हजारों और लाखों लोग थे. मैंने सुनिश्चित किया कि किसी को धक्का न लगे.
नहीं उठाई पीड़ित से मिलने की जहमत
इसके आगे विधायक ने कहा कि आप देखिए सर एक महिला मर गई. दो छोटे बच्चे भगदड़ में फंस गए. एक कोमा में है और वह सज्जन उनसे पूछने और उन्हें देखने की भी जहमत नहीं उठाते और इस तरह हाथ हिलाते हुए चले जाते हैं. अगर मैं गलत हूं, तो कृपया मुझे सुधारें.
अल्लू अर्जुन गए थे जेल
इस भगदड़ के बाद शहर की पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की अलग-अलग धाराओं के तहत अभिनेता अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके तुरंत बाद एक्टर को गिरफ्तार किया गया. इसके अल्लू अर्जुन को जमानत मिल गई, लेकिन उन्हें एक रात जेल में बितानी पड़ी.