Kesari Chapter 2 teaser: 1919 का वो काला दिन, बड़े पर्दे पर गूंजेंगी जलियांवाला बाग हत्याकांड की चीखें

अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी' चैप्टर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. टीजर की शुरुआत अमृतसर साल 1919 जलियांवाला बाग हत्याकांड केस से होती है. फिल्म में खिलाड़ी कुमार एक सख्त वकील की भूमिका में नजर आने वाले हैं.;

( Image Source:  Youtube : KESARI CHAPTER 2 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 24 March 2025 1:28 PM IST

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'केसरी' चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) का टीज़र सोमवार को रिलीज़ किया गया. धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक मिनट तीस सेकंड से ज़्यादा लंबा क्लिप शेयर किया। वीडियो की शुरुआत अमृतसर में जलियांवाला बाग हत्याकांड के दौरान अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे महिलाओं और पुरुषों की चीख-पुकार से होती है. इसके बाद वीडियो में 1919 में गोल्डन टेंपल दिखाया गया.

टीजर के वॉयसओवर में बताया गया कि कैसे अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग में इकट्ठा हुए लोगों को मार डाला. फिल्म में अक्षय एक सख्त वकील की भूमिका में हैं, जिसकी अध्यक्षता एक ब्रिटिश जज कर रहे हैं. वीडियो के एक हिस्से में जज कोर्ट के अंदर उनसे कहते हुए दिखाई देते हैं, 'मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश सरकार के गुलाम हो. इस पर अक्षय का किरदार कहता है, 'भाड़ में जाओ.'

Full View

यूजर का रिएक्शन 

फिल्म के टीजर ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए है. इस मचअवेटेड फिल्म को लेकर फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे. अब उनका पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिला है. एक यूजर ने कहा, 'अक्षय कुमार फिर से इतिहास को जीवंत कर रहे हैं!.' दूसरे ने लिखा, 'वह सिर्फ एक्टिंग नहीं कर रहे हैं; वह किरदार को जी रहे हैं!.' एक अन्य ने कहा, 'बॉलीवुड इतिहास की सबसे बड़ी वॉर फिल्म.' 

एक नरसंहार  

वहीं अक्षय ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा, 'उसने अपना सिर ऊंचा रखा. उसने उन्हें उनके खेल में हरा दिया. उसने उन्हें बताया कि उन्हें कहां जाना है. एक नरसंहार जिसके बारे में भारत को जरूर जानना चाहिए. साहस में चित्रित एक क्रांति.. #केसरीचैप्टर2 का टीज़र... 18 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में.' 

Similar News