Begin typing your search...

Mannara Chopra ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा, बोर्डिंग न मिलने पर इंडिगो एयरलाइन पर बरसी एक्ट्रेस

मन्नारा को हाल ही में अपनी कजिन सिद्धार्थ चोपड़ा जो प्रियंका के सेज छोटे भाई हैं उनकी शादी में काफी एन्जॉय करते हुए देखा गया था. अब 'बिग बॉस' 17 की एक्स कंटेस्टेंट इंडिगो एयरलाइन्स के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रही है. एयरपोर्ट से मन्नारा का एक वीडियो वायरल हुआ.

Mannara Chopra ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा, बोर्डिंग न मिलने पर इंडिगो एयरलाइन पर बरसी एक्ट्रेस
X
( Image Source:  Instagram : memannara )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 March 2025 11:02 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' 17 की एक्स कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एयरलाइन के खिलाफ जमकर हंगामा काट रही हैं. वीडियो शेयर किया जिसमें मनारा को एयरपोर्ट स्टाफ से बहस करते हुए देखा गया। उसे यह दावा करते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने उन्हें बोर्डिंग से मना कर दिया, जबकि इंडिगो फ्लाइट उनके ठीक सामने खड़ी थी.

मन्नारा ने आगे कहा कि उसका नाम अनाउंस नहीं किया गया और उनके साथ एयरपोर्ट स्टाफ ने मिसबिहेव करने का आरोप लगाया, एक वायरल वीडियो में मन्नारा को चिल्लाते हुए सुना गया, 'यह कैसा बिहेवियर है?.' हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस का सपोर्ट करने एक महिला आई जिन्होंने एयरलाइन स्टाफ से कहा कि वह एक्ट्रेस हैं इसलिए उनका नाम अनाउंस किया जाना चाहिए था क्योंकि वह कंट्री को सर्व कर रहे हैं. वहीं अब कई यूजर्स मन्नारा के सपोर्ट में आए है. वहीं कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया है.

सपोर्ट में फैंस

एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'मैं एयर इंडिया और इंडिगो की किसी भी फ्लाइट का इस्तेमाल नहीं करना चाहता क्योंकि हमारा अनुभव और स्टाफ का व्यवहार बहुत खराब रहा है, हम आपको बहुत याद करते हैं रतन टाटा जी. हमें विस्तारा की जरूरत है, एयर इंडिया के साथ नहीं.' दूसरे ने कहा, 'डिपार्चर से 25 मिनट पहले बोर्डिंग गेट बंद हो जाता है, इसलिए आपको बोर्डिंग समय के आसपास अधिक अलर्ट रहना चाहिए.' एक अन्य ने कहा, 'एयरलाइन अधिकारियों को मन्नारा के प्रति उनके अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार के लिए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, और डीजीसीए को फिक्स्ड समय से पहले उड़ान भरने के लिए लिए इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.'

कौन हैं मन्नारा चोपड़ा

बता दें कि मन्नारा को हाल ही में अपने कजिन सिद्धार्थ चोपड़ा जो प्रियंका के सेज छोटे भाई हैं उनकी शादी में काफी एन्जॉय करते हुए देखा गया था. इससे पहले वह 'बिग बॉस' सीजन 17 में नजर आईं जिसमें मुन्नवर फारुकी संग उनके रोमांस ने बड़ी सुर्खियां बटोरी थी. साल 2014 में फिल्म 'ज़िद' से डेब्यू करने वाली मन्नारा ने हिंदी फिल्मों से ज्यादा साउथ फिल्मों में काम जिसमें 'सीता', 'थिक्का' और साल 2024 की 'थिरागाबादरा सामी' में देखा गया.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख