Tamannaah Bhatia ने V. Shantaram से शेयर किया फर्स्ट लुक, इस दिग्गज एक्ट्रेस का निभा रही है किरदार

महान फिल्मकार वी. शांताराम की मचअवेटेड बायोपिक की अनाउंसमेंट 1 दिसंबर 2025 को हुई. इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी खुद अन्नासाहेब का किरदार निभा रहे हैं, जबकि तमन्ना भाटिया उनकी दूसरी पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस जयश्री के रोल में नजर आएंगी. तमन्ना का रेट्रो साड़ी, बड़ी बिंदी और क्लासिक हेयरस्टाइल में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उनका फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.;

( Image Source:  Instagram : tamannaahspeaks )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

V.Shantaram Look: महान फिल्मकार वी. शांताराम की जिंदगी पर बन रही बायोपिक की अनाउंसमेंट 1 दिसंबर 2025 को हुई. इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी खुद वी. शांताराम का किरदार निभा रहे हैं. अनाउंसमेंट के साथ एक शानदार पोस्टर भी जारी किया गया था, जिसमें सिद्धांत पुराने ज़माने के लुक में नजर आए. इसके कुछ दिन बाद निर्माताओं ने दूसरा सरप्राइज दिया. उन्होंने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह वी. शांताराम की दूसरी पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस जयश्री के रोल में थी. तमन्ना का यह रेट्रो लुक इतना खूबसूरत था कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस उनकी खूबसूरती और उस ज़माने की स्टाइल की तारीफ करते नहीं थके.

अब तमन्ना भाटिया ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर उस फर्स्ट लुक पोस्टर की शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं. एक वीडियो में वह बहुत प्यार और नजाकत से अपने माथे पर बड़ी सी बिंदी लगा रही हैं. दूसरे क्लिप में वह अपने तैयार पोस्टर को देखकर मुस्कुरा रही हैं. उन्होंने असली जयश्री जी की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी पोस्ट की है. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

'मैं बहुत एक्साइटेड हूं..'

अपने पोस्ट के साथ तमन्ना ने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा, 'जयश्री जी को पोस्टर पर जितना भी प्यार मिल रहा है, वह सचमुच उनकी गरिमा और विरासत को सच्ची श्रद्धांजलि है. इस किरदार में कदम रखना मेरे लिए बहुत खास और भावुक करने वाला अनुभव रहा. वी. शांताराम जी ने अपने समय से बहुत आगे की सोच से सिनेमा को नया रास्ता दिखाया था. जयश्री बनना मेरे लिए सपने से भी बड़ा अनुभव है. इस सफर में आगे जो भी आएगा, उसके लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं.' तमन्ना के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज की भी तारीफें बटोर रही हैं. उनकी बेस्ट फ्रेंड राशा थडानी ने कमेंट किया, 'सबसे खूबसूरत', वहीं फिल्म के हीरो सिद्धांत चतुर्वेदी ने सिर्फ एक लाल दिल वाला इमोजी शेयर किया. फिल्म का लेखन और निर्देशन अभिजीत शिरीष देशपांडे ने किया है और इसे प्रोड्यूस राहुल किरण शांताराम, सुभाष काले और सरिता अश्विन वर्दे ने. 

कौन थे वी. शांताराम?

वी. शांताराम (पूरा नाम – राजाराम वंकुद्रे शांताराम) भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े और सम्मानित फिल्मकारों में से एक थे. लोग प्यार से उन्हें 'अन्नासाहेब' कहते थे. उनका जन्म 18 नवंबर 1901, कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में हुआ और निधन 30 अक्टूबर 1990 को मुंबई में हुआ. शांताराम ने अपने 60-70 साल लंबे करियर में 100 से ज्यादा फिल्में बनाईं या उनमें काम किया. वे एक साथ निर्देशक, निर्माता, एक्टर और स्टूडियो मालिक थे. उन्होंने 1920 के दशक में साइलेंट फिल्मों से शुरुआत की और 1980 के दशक तक काम करते रहे. उनकी कुछ सबसे मशहूर फिल्में हैं 'दो आंखें बारह हाथ (1957)' इस फिल्म ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन बियर अवॉर्ड जीता था. 'झनक झनक पायल बाजे' (1955) – भारत की पहली टेक्नीकलर फिल्मों में से एक थी. 'नवरंगरंग' (1959), 'पिंजरा' (1972), 'डॉ. कोटणीस की अमर कहानी' और 'अमर भूपाली'.

शांताराम का निजी जीवन 

शांताराम जी सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे जैसे जातिवाद, महिलाओं की स्थिति, सुधार आदि. वे रंगों, संगीत और नृत्य का बहुत खूबसूरती से इस्तेमाल करते थे. उन्हें 1985 में भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिला. इसके अलावा पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया. व्यक्तिगत जीवन में शांताराम ने तीन शादियां की विमला शांताराम, एक्ट्रेस जयश्री (जिनके साथ कई फिल्मों में काम किया) और एक्ट्रेस संध्या शांताराम. आज भी वी. शांताराम को भारतीय सिनेमा का एक स्तंभ माना जाता है. उनकी बनाई कई फिल्में आज भी क्लासिक मानी जाती हैं और नई जनरेशन के फिल्ममेकर्स को इंस्पायर्ड करती हैं. तमन्ना और सिद्धांत वाली यह बायोपिक जब रिलीज होगी, तो दर्शकों को एक महान शख्सियत की जिंदगी फिर से जीने का मौका मिलेगा. 

Similar News