उन्हें माफी मांगनी चाहिए...Annu Kapoor का विवादित बयान, Tamannaah Bhatia के ‘दूधिया बदन’ की तारीफ़ पर मचा बवाल
अन्नू कपूर को माफी मांगनी चाहिए! ऐसे कई लोग कह रहे है जब सीनियर एक्टर और सिंगर ने अपने एक इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया के लिए अतरंगी कॉमेंट किया कि- मशालाह क्या दूधिया बदन है.' जिसके बाद से उनकी आलोचना की जा रही है और कहा जा रहा है कि यह सही नहीं था एक महिला के लिए इस तरह का भद्दा कमेंट्स किया जाएं.
बॉलीवुड एक्टर और सिंगर अन्नू कपूर एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. इस बार मामला एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया से जुड़ा है. हाल ही में एक यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान उन्होंने तमन्ना के 'दूधिया बदन' की तारीफ़ करते हुए एक ऐसा कमेंट कर दिया, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. अन्नू कपूर का यह बयान कई लोगों को बेहद भद्दा, अशोभनीय और सेक्सिस्ट लगा. दरअसल, अन्नू कपूर यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा के चैनल पर एक बातचीत में शामिल हुए थे. इंटरव्यू के दौरान तमन्ना भाटिया के मशहूर गाने 'आज की रात' का ज़िक्र हुआ. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें यह गाना पसंद आया और क्या वह तमन्ना के फैन हैं, तो अन्नू कपूर ने हंसते हुए कहा, 'माशाअल्लाह, क्या दूधिया बदन है!.'
यह बयान सुनते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लेकिन अन्नू कपूर यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे तमन्ना के उस बयान पर भी टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा था कि बच्चे उनके गाने 'आज की रात' पर सो जाते हैं. अन्नू कपूर ने तंज भरे लहजे में कहा, 'कितने उमर के बच्चे इतने जाते हैं? 70 साल का भी बच्चा हो सकता है. अगर मैं होता, तो पूछता, 'कितने उमर के बच्चे इतने जाते हैं? 70 साल का बूढ़ा भी बच्चा हो सकता है और 11 साल का भी बूढ़ा हो सकता है.'
हमारे बच्चों को मीठी नींद सुला रही है
इसके बाद उन्होंने अपने अंदाज़ में कहा, 'हमारी बहन अपने गाने से, अपने दूधिया चेहरे और शरीर से हमारे बच्चों को मीठी नींद सुला रही हैं… बहुत अच्छी बात है. देश के बच्चों को अच्छी नींद मिले, ये तो हमारे लिए आशीर्वाद है. अगर उनकी और कोई इच्छा है तो भगवान उन्हें उसे पूरा करने की ताकत दें.' उनका यह बयान सोशल मीडिया पर 'डबल मीनिंग' और 'महिलाओं का अपमान करने वाला' माना गया.
सोशल मीडिया पर हंगामा
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कई यूज़र्स ने अन्नू कपूर को 'अश्लील', 'ठरकी', और 'महिलाओं के प्रति असंवेदनशील' कहा. एक यूजर ने कहा, 'कृपया सम्मान से बात करना सीखिए क्या आपकी कोई बेटी या पोती नहीं है?.' दूसरे ने कहा, 'हे भगवान! ये आदमी तो ठरकी वाइब्स देता है.' अपनी बेटी के लिए भी ऐसा ही बोलोगे क्या?.' एक अन्य ने कहा, 'कंट्रोल अन्नू साहब कंट्रोल.' लोगों ने कहा कि एक अनुभवी और सीनियर आर्टिस्ट से ऐसी घटिया टिप्पणी की उम्मीद नहीं थी. कई ने यह भी लिखा कि अन्नू कपूर को सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए.
तमन्ना भाटिया को 'मिल्की ब्यूटी' क्यों कहा जाता है
तमन्ना भाटिया को साउथ सिनेमा में लंबे समय से 'मिल्की ब्यूटी' के नाम से जाना जाता है, क्योंकि उनकी स्किन का रंग बहुत गोरा है. लेकिन खुद तमन्ना ने इस उपनाम पर पहले ही खुलकर अपनी राय रखी थी. इस साल की शुरुआत में, अपनी फिल्म 'ओडेला 2' के प्रमोशन के दौरान जब उनसे पूछा गया कि 'मिल्की ब्यूटी' जैसे टैग से उन्हें कैसा लगता है, तो उन्होंने बेहद सधी हुई प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'आप मुझे मिल्की ब्यूटी कह रहे हैं, लेकिन क्या एक मिल्की ब्यूटी शिव शक्ति नहीं हो सकती? यही तो समस्या है. जब हम खुद को सिर्फ़ एक 'ग्लैमर ऑब्जेक्ट' के रूप में देखने लगते हैं, तो बाकी लोग भी हमें वैसे ही देखने लगते हैं.' तमन्ना ने कहा कि एक महिला की सुंदरता में डिविनिटी और स्ट्रेंथ दोनों होती हैं. उन्होंने अपने निर्देशक अशोक तेजा की तारीफ़ करते हुए कहा कि वह महिलाओं को किसी 'भद्दी नज़र' से नहीं, बल्कि एक 'दिव्य दृष्टि' से देखते हैं.'





