किसी की बेहतरीन लाइफ पार्टनर बनने को तैयार हैं Tamannaah Bhatia, एक्स से ब्रेकअप के बाद खोले राज
लंबी डेटिंग के बाद अब विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया का रिश्ता खत्म हो गया है. दोनों की राहें जुदा है, लेकिन अब तमन्ना ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि वह अब किसी की लाइफ में अच्छी पार्टनर बनना चाहती हैं.;
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की लव स्टोरी लंबे समय तक सुर्ख़ियों में रही. दोनों का रिश्ता जितना तेज़ी से शुरू हुआ था, उतनी ही तेजी से उसका अंत भी हो गया. इस साल की शुरुआत में दोनों के सार्वजनिक ब्रेकअप ने खूब हलचल मचाई थी. मार्च 2025 में तमन्ना और विजय ने आधिकारिक तौर पर अलग होने का फैसला किया और उसके बाद से ही तमन्ना ने अपनी पर्सनल लाइफ पर ज़्यादा बात करना बंद कर दिया.
लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना ने अपने दिल के दरवाज़े थोड़ा सा खोले. उन्होंने प्यार, रिश्तों और अपने लाइफ पार्टनर के बारे में खुलकर बातें की. डायना पेंटी के साथ अपनी आने वाली वेब सीरीज़ के प्रमोशन के दौरान एनडीटीवी से बातचीत में तमन्ना ने बताया कि वह अपने रिश्तों को लेकर अब पहले से कहीं ज़्यादा गंभीर हैं.
पिछले जन्म अच्छे कर्म किए होंगे
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं एक बेहतरीन लाइफ पार्टनर बनने की कोशिश कर रही हूं. इस समय मेरी तलाश यही है कि मैं किसी की लाइफ में ऐसी साथी बनूं जिसे देखकर उसे लगे कि उसने पिछले जन्म में अच्छे कर्म किए होंगे, तभी उसकी ज़िंदगी में मैं आई हूं. चाहे वो व्यक्ति कोई भी हो, लेकिन मैं उसी के लिए खुद को बेहतर बनाने पर काम कर रही हूं और मुझे लगता है कि बहुत जल्द यह पैकेज उसे मिल जाएगा.' उनकी बातों से साफ था कि विजय वर्मा से अलग होने के बाद भी उन्होंने अपने भीतर एक नई पॉजिटिविटी और उम्मीद को जन्म दिया है. यह पहली बार नहीं है जब तमन्ना ने रिश्तों और प्यार पर अपनी राय रखी हो. इससे पहले फिटनेस कोच और इंफ्लुएंसर ल्यूक कॉउटिन्हो के साथ बातचीत में भी उन्होंने रिश्तों के बारे में अपने विचार शेयर किए थे.
शर्तें होने पर प्यार नहीं रह जाता
उस समय तमन्ना ने कहा था, 'अक्सर लोग प्यार और रिश्ते को लेकर भ्रमित हो जाते हैं. यह सिर्फ़ पुरुष और महिला के बीच का रिश्ता नहीं है, बल्कि दोस्ती जैसे रिश्तों पर भी लागू होता है. जिस पल रिश्ते में शर्तें लगाई जाने लगती हैं, उसी पल प्यार अपनी असली परिभाषा खो देता है.' उन्होंने आगे समझाया कि असली प्यार हमेशा बिना शर्त होता है और यह केवल एकतरफ़ा हो सकता है. प्यार आपकी अपनी भावना है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसी के लिए कैसा महसूस करते हैं. लेकिन जिस पल आप किसी से उम्मीदें रखने लगते हैं या चाहते हैं कि वे आपके हिसाब से चलें, उस समय रिश्ता एक लेन-देन बनकर रह जाता है.' विजय से ब्रेकअप के बाद तमन्ना के इन विचारों पर लोगों ने खूब चर्चा की थी. कई लोगों ने कहा कि शायद ये बातें उनके निजी अनुभवों से जुड़ी हुई हैं. हालांकि, तमन्ना ने साफ किया कि उनके लिए प्यार का मतलब है अपने साथी को पूरी आज़ादी देना और उस पर अपनी सोच थोपने की कोशिश न करना.
अब आगे क्या?
करियर की बात करें तो तमन्ना लगातार अपनी एक्टिंग के दायरे को बढ़ा रही हैं. उनकी नई वेब सीरीज़ 'Do You Wanna Partner?' हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है. इस शो में उनके साथ डायना पेंटी, इंद्रनील सेनगुप्ता, जावेद जाफ़री, नीरज काबी, आयशा रज़ा मिश्रा और रणविजय सिंह भी नज़र आ रहे हैं.