Tamannaah Bhatia ने 2.4 करोड़ की धोखाधड़ी पर दी सफाई, इस साउथ एक्ट्रेस का भी नाम शामिल
हाल ही में 2.4 करोड़ के क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले में तमन्ना भाटिया का नाम सामने आया था. हालांकि अब एक्ट्रेस ने इस मामले में सफाई दी है. उनके कहना है वह इसी भागीदारी में शामिल नहीं है. उन्होंने ऐसी अफवाहों का खंडन करते हुए उसे फर्जी बताया.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने उन अफवाहों पर खारिज किया है. जिसमें कहा जा रहा था कि उन्हें 2.4 करोड़ के क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले में पुडुचेरी पुलिस द्वारा तलब किया जाना है. अब एक्ट्रेस एचटी को दिए एक बयान में ऐसी अफवाहों को 'फर्जी और मिसलीड' बताया.
तमन्ना ने कहा, 'यह मेरे ध्यान में आया है कि मेरी भागीदारी और क्रिप्टोकरेंसी से निपटने का आरोप लगाते हुए अफवाहें फैलाई जा रही हैं. मैं मीडिया में अपने दोस्तों से अनुरोध करना चाहती हूं कि वे ऐसी किसी भी फर्जी, भ्रामक और झूठी रिपोर्ट और अफवाहों को पब्लिश न करें.'
काजल अग्रवाल का भी आया नाम
अफवाहों और रिपोर्टों पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए तमन्ना ने कहा कि उनकी टीम इस मामले में लीगल कार्यवाही करने का विचार कर रही है. शुक्रवार को, कई रिपोर्टों में दावा किया गया कि तमन्ना और साथी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को कथित क्रिप्टोकरेंसी योजना से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए पुडुचेरी पुलिस द्वारा तलब किए जाने की संभावना है.
2.4 करोड़ का चूना
123 तेलुगू ने बताया कि पुडुचेरी निवासी अशोकन ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि कोयंबटूर स्थित एक फर्म ने उन्हें और उनके 10 दोस्तों को क्रिप्टोकरेंसी स्कीम में निवेश कराने के बाद 2.4 करोड़ का चूना लगाया है. अशोकन ने दावा किया कि उन्हें 2022 में कंपनी के लॉन्च इवेंट में आमंत्रित किया गया था, जिसमें तमन्ना ने भाग लिया था, और उसके बाद महाबलेश्वर में एक समारोह में काजल ने भाग लिया था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुलिस ने एक्टर्स से स्पष्टीकरण मांगा था. मामले पर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
'ओडेला' 2 में आएंगी नजर
तमन्ना को आखिरी बार नेटफ्लिक्स फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' में अविनाश तिवारी और जिमी शेरगिल के साथ देखा गया था. फिलहाल उनके पास हॉरर थ्रिलर 'ओडेला' 2 है. फिल्म में एक्ट्रेस ने एक साध्वी का किरदार निभाया है.