'ऐसे लोगों को देश बाहर निकालो..' Ranveer Allahbadia की विवादित टिप्पणी पर भड़के Shekar Suman

एक इंटरव्यू के दौरान शेखर ने इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर चल रहे विवाद पर बात की. शेखर ने कहा, “इस तरह का जमाना जहां मां-बाप को लेके इस तरह की गंदी बातें की जा रही हैं, इन लोगों को तो देश निकालना चाहिए.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड शेखर सुमन (Shekar Suman), समय रैना (Samay Raina) के शो, इंडियाज गॉट लेटेंट पर अपने विवादास्पद मजाक के लिए यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की आलोचना करने वाले न्यू सेलिब्रिटी बन गए हैं. उन्होंने शेयर किया कि उन्हें 'अपने माता-पिता को सेक्स करते हुए देखना या उनके साथ शामिल होते देखना' मजाक से नफरत हुई और उन्होंने सरकार से शो पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया.

इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ एक इंटरव्यू के दौरान शेखर ने इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर चल रहे विवाद पर बात की. शेखर ने कहा, “इस तरह का जमाना जहां मां-बाप को लेके इस तरह की गंदी बातें की जा रही हैं, इन लोगों को तो देश निकालना चाहिए. इनको तो देश में वापस नहीं रहना चाहिए. ऐसे लोग जो इस तरह की बदतमीजी कर रहे हैं रोस्ट के नाम पे, और यूट्यूब में ये बोलने की आजादी के नाम पे कि हमें बोलने की आजादी है.'

ऐसे लोगों को दूर देश भेज दो 

'हीरामंडी' स्टार ने कहा, बोलने की आजादी का ये थोड़ा मतलब है कि आप उसे गालियों से भर दे या ऐसी गंदगी भर दे जिसे सुन के पूरा देश बीमार हो जाए. सरकार के तरफ से मैं अनुरोध करुंगा कि ऐसे लोगों का शो हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए और इन्हें कहीं दूर देश से बाहर भेज देना चाहिए.'

क्या है मामला 

समय द्वारा निर्मित और होस्ट किया गया शो इंडियाज गॉट लेटेंट को हालिया एपिसोड में अतिथि रणवीर की एक टिप्पणी के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. रणवीर, जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने एक कंटेस्टेंट  से अनुचित सवाल करते हुए पूछा, 'क्या आप अपने माता-पिता को देखना पसंद करेंगे... या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?.' इस सवाल पर आक्रोश फैल गया, जिसके कारण रणवीर, समय, कॉमेडियन अपूर्व मुखीजा और शो के ऑर्गनाइजर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. 

Similar News