Begin typing your search...

'हमारी चैट पर लड़ाई हुई....', अपने ही को-एक्टर Sudhanshu Pandey से लड़ पड़ी Rupali Ganguly!

अनुपमा फेम सुधांशु पांडे जिन्हें शो में वनराज शाह की भूमिका के लिए जाना जाता है उन्होंने हाल ही अपनी को-एक्टर रुपाली गांगुली संग हुई अनबन पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस इंटरव्यू में जिक्र किया है उनकी और रुपाली की चैट के दौरान लड़ाई हुई थी. 2020 से अनुपमा की शुरुआत का हिस्सा रहे सुधांशु ने साल 2024 में शो को अलविदा कह दिया.

हमारी चैट पर लड़ाई हुई...., अपने ही को-एक्टर Sudhanshu Pandey से लड़ पड़ी Rupali Ganguly!
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 2 March 2025 9:14 PM IST

पॉपुलर डेली सोप 'अनुपमा' (Anupamaa) में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे (Sudanshu Pandey) ने पिछले साल शो छोड़ने के अपने फैसले से अपने फैंस को चौंका दिया था. वह 2020 में इसके प्रीमियर के बाद से टेलीविजन शो से जुड़े हुए थे, और अगस्त 2024 में उन्होंने बाहर निकलने की अनाउंसमेंट की. उनके छोड़ने के तुरंत बाद, को-एक्टर रूपाली गांगुली के साथ उनके झगड़े की अफवाहें भी इंटरनेट पर सामने आईं.

अब इस मामले पर सुधांशु ने चुप्पी तोड़ी है और दोनों के बीच किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया है. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में सुधांशु ने रुपाली संग अपने रिश्ते में आई खटास का खंडन करते हुए कहा कि उनके बीच सब ठीक है. सुधांशु ने कहा, 'हमने जितना भी एक साथ काम किया है वह शानदार है.

हम लड़ रहे थे

सुधांशु पांडे ने यह भी खुलासा किया कि उनके उनके साथ अच्छे रिश्ते हैं और उन्होंने उन्हें इंस्टाग्राम पर किसी बात के बारे में मैसेज भी किया था. भले ही चारों ओर बहुत सारी कहानियां चल रही हों, मैंने जो कुछ भी कहा वह कहानी का मेरा पक्ष था, और यह 100 प्रतिशत सच था. कहानियों का वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए उन पर विश्वास न करें, सब ठीक है'. उन्होंने आगे कहा, 'मैं जीवन भर अनुपमा का हिस्सा बनकर याद रखूंगा, रूपाली के साथ मेरा रिश्ता ठीक है. मैं हाल ही में उससे चैट कर रहा था. उसने मुझे इंस्टाग्राम पर किसी चीज़ के बारे में मैसेज किया और हम इस पर झगड़ रहे थे, तो यह सब ठीक है.'

'द ट्रैटर्स' का हिस्सा होंगे एक्टर

'अनुपमा' और कई अन्य टेलीविजन शो के अलावा, सुधांशु पांडे 'राधे', 'जर्सी', 'बायपास रोड' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं. वह कथित तौर पर करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो 'द ट्रैटर्स' का हिस्सा हैं. यह इसी नाम के अमेरिकी गेम शो का इंडियन वर्जन है, और इसमें मशहूर हस्तियों का एक दिलचस्प ग्रुप शामिल होगा.

bollywood
अगला लेख