'Chhaava' को ट्रोल करने के बाद अपने बयान से पलटी Swara Bhasker, यूजर्स ने कहा- इन्हें सीरियसली मत लो

अब स्वरा को उनके बयान से पलटने पर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने उनके ट्वीट के कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'आप क्या कहते हैं इसकी किसी को परवाह नहीं. आपसे किसी ने बहस नहीं की, लेकिन लोगों को जागरूक किया कि कोई भी आपको सीरियसली न ले.;

( Image Source:  Instagram : reallyswara )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती है. हाल ही में स्वरा ने विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा पर सवाल उठाते हुए फिल्म को अकाल्पनिक अत्याचार बताया था. जिसके बाद उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. हालांकि अब स्वरा ने अपने उस बयान का डिफेंस किया है.

'वीरे दी वेडिंग', 'रांझना' और प्रेम रतन धन पाओ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती एक्ट्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे ट्वीट ने बहुत बहस और टालने योग्य गलतफहमी पैदा की है. बिना किसी संदेह के मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की बहादुर विरासत और योगदान का सम्मान करती हूं.. खासतौर से सामाजिक न्याय और महिलाओं के प्रति सम्मान के उनके विचारों का. मेरा सीमित कहना यह है कि अपने इतिहास का महिमामंडन करना अच्छी बात है, लेकिन कृपया वर्तमान समय की गलतियों और विफलताओं को छिपाने के लिए अतीत के गौरव का दुरुपयोग न करें.'

मुझे गर्व है अपने इतिहास पर 

उन्होंने आगे लिखा, 'ऐतिहासिक समझ का उपयोग हमेशा लोगों को एकजुट करने के लिए किया जाना चाहिए, न कि वर्तमान मुद्दों से ध्यान हटाने और बांटने के लिए. अगर मेरे पहले ट्वीट से किसी की भावना आहत हुई हो तो खेद है..किसी भी अन्य गौरवान्वित भारतीय की तरह मुझे भी अपने इतिहास पर गर्व है. हमारा इतिहास हमें एकजुट करना चाहिए और हमें बेहतर और अधिक समावेशी भविष्य के लिए लड़ने की ताकत देना चाहिए.'

तुम भारत में मत रहो 

अब स्वरा को उनके बयान से पलटने पर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने उनके ट्वीट के कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'आप क्या कहते हैं इसकी किसी को परवाह नहीं.... आपसे किसी ने बहस नहीं की, लेकिन लोगों को जागरूक किया कि कोई भी आपको सीरियसली न ले. फिर भी आप खुद को इतनी सीरियसली से क्यों लेते हैं?.' दूसरे ने लिखा, 'आख़िरकार उन्हें समझ आ गया कि अगर वे मराठा साम्राज्य का अपमान करती रहेंगी तो उनके पति महाराष्ट्र की राजनीति में टिक नहीं पाएंगे.' एक अन्य लिखा, 'अतीत और वर्तमान की सबसे बड़ी गलती आप जैसे लोगों को भारत में रहने देना है.' 

क्या है मामला

छावा की रिलीज और उसके बॉक्स ऑफिस पर सफल प्रदर्शन के बाद स्वरा ने फिल्म के खिलाफ अपने ट्वीट में लिखा, 'एक ऐसा समाज जो 500 साल पहले हिंदुओं पर हुए काल्पनिक अत्याचारों पर अपने आंसू बहा रहे हैं. लेकिन भगदड़ और कुप्रबंधन फिर कथित जेसीबी बुलडोज़र द्वारा शवों को उठाने से हुई भयानक मौत से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है... एक मस्तिष्क और आत्मा से मृत समाज है.'

Similar News