Sushant Singh Rajput को एक्टिंग से ज्यादा था साइंस में इंट्रेस्ट, फिल्मों से पहले इस टीवी शो से मिली थी पहचान
सुशांत अपने शुरूआती दौर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे तब उन्होंने श्यामक डावर के डांस ग्रुप को ज्वाइन किया। इसके बाद वह ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन के बैकग्राउंड डांसर भी रह चुके है. वह ऐश्वर्या के साथ 2006 में ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन इवेंट में भी डांस किया था.;
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), एक ऐसा नाम जो न केवल बॉलीवुड, बल्कि भारत के हर कोने में गूंजता था, उनका जीवन कई उतार-चढ़ावों से भरा हुआ था. उनकी सफलता और असमय निधन ने उन्हें एक शोक के पात्र बना दिया, लेकिन इसके साथ-साथ उनकी कहानी में कुछ अनसुनी बातें भी हैं जो शायद कम ही लोगों को पता होंगी.
आइए जानते हैं सुशांत सिंह राजपूत की कुछ अनसुनी बातें. 21 जनवरी 1986 को जन्मे सुशांत का परिवार पटना में रहता था, और वे अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे. वे अपनी मां के बहुत करीब थे, और उनके निधन के बाद सुशांत मानसिक रूप से बहुत टूट गए थे.
टीवी से शुरुआत
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो से की थी. 2008 में उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स के पॉपुलर शो 'किस देश में है मेरा दिल' से एक्टिंग की शुरुआत की. हालांकि, यह शो ज्यादा पॉपुलर नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद उनकी किस्मत बदलने वाली थी. सुशांत को असली पहचान 'पवित्र रिश्ता' से मिली. इस शो में उन्होंने मानव देशमुख का किरदार निभाया था, जो एक इमोशनल और रोमांटिक कहानी का हिस्सा था. यह शो ज़ी टीवी पर 2009 से 2011 तक जारी रहा और सुशांत की एक्टिंग को दर्शकों ने बहुत सराहा. इस शो के जरिए उन्हें घर-घर में पहचान मिल गई और उनके करियर को एक नई दिशा मिली.
सुशांत की पहली फिल्म
टीवी शो के बाद, सुशांत का मन फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का था. उन्होंने कई फिल्मों में काम करने के लिए ऑडिशन दिए, और उनकी कड़ी मेहनत के बाद 2013 में उन्हें अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'काई पो चे!' मिली. यह फिल्म चेतन भगत की बुक 'द 3 मिस्टेक्स ऑफ़ माय लाइफ' पर बेस्ड थी. फिल्म में उन्होंने इशान भटनागर का किरदार निभाया था, जो एक यंग क्रिकेट प्लेयर होता है.
एक्टिंग से ज्यादा साइंस में था इंट्रेस्ट
सुशांत केवल एक एक्टर नहीं थे, बल्कि एक साइंस लवर भी थे. उन्हें एस्ट्रोनॉमी और स्पेस में खासतौर से इंट्रेस्ट था. वे अक्सर अपने सोशल मीडिया पर एस्ट्रोनॉमी और साइंटिफिक सब्जेक्ट्स पर पोस्ट करते थे. उनके पास खुद एक टेलीस्कोप था और वे रात के आसमान का इंस्पेक्शन करते थे. एक्टर का सपना था कि वे एक दिन स्पेस में यात्रा करेंगे. उनकी यह रुचि उनके एक्टिंग करियर से कहीं अधिक थी, और वे अक्सर इस टॉपिक पर बात करते थे.
थिएटर ग्रुप से हुई शुरुआत
सुशांत अपने शुरूआती दौर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे तब उन्होंने श्यामक डावर के डांस ग्रुप को ज्वाइन किया. इसके बाद वह ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन के बैकग्राउंड डांसर भी रह चुके है. वह ऐश्वर्या के साथ 2006 में ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन इवेंट में भी डांस किया था. इस डांस ग्रुप के बाद उन्हें धीरे-धीरे एक्टिंग में इंट्रेस्ट आने लगा. कुछ समय के लिए सुशांत नादिरा बब्बर के थिएटर ग्रुप में शामिल हो गए और यहीं से उन्हें उनका पहला शो 'किस देश में मेरा दिल' मिला.
ये भी पढ़ें :ग्लोबल स्टार Priyanka Chopra होंगी महाकुंभ में शामिल, सोशल मीडिया पर शेयर की शहर की झलक
फ्लैट में मृत पाए गए थे एक्टर
सुशांत का निधन 14 जून 2020 को हुआ था. उनका शव मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में पाया गया था. उनके निधन को लेकर अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें और थ्योरीज़ सामने आईं, जिनमें आत्महत्या, हत्या और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़े पहलू शामिल थे. सुशांत के निधन के बाद उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग शोक में डूब गए थे और उनकी मौत को लेकर न्याय की मांग की थी. इस मामले में सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी एजेंसियों ने जांच की थी. सुशांत का निधन एक बड़ा सदमा था, और उनकी यादें आज भी उनके फैंस के दिलों में ताजगी से जीवित हैं.