Super Dancer 5 की विनर Aadhyashree Upadhyay ने Zubeen Garg को समर्पित की ट्रॉफी
आध्याश्री ने बताया कि ज़ुबीन गर्ग के साथ उनका एक खास रिश्ता था. उन्होंने वादा किया था कि अगर वह शो जीतेंगी, तो अपनी ट्रॉफी ज़ुबीन अंकल को दिखाएंगी. लेकिन जब उन्हें पता चला कि ज़ुबीन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं हैं, तो वह बहुत दुखी हुईं.;
असम के धेमाजी की आठ साल की टैलेंटेड नन्हीं डांसर आध्याश्री उपाध्याय ने हाल ही में सोनी टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 5' में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की. इस शो में आध्याश्री और सुकृति पॉल को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया. दोनों विनर्स को शानदार ट्रॉफी, 10 लाख रुपये की प्राइज मनी और शो के स्पोंसर्स की ओर से स्पेशल गिफ्ट्स दिए गए. इस जीत के बाद आध्याश्री ने अपनी ट्रॉफी को असम के मशहूर सिंगर स्वर्गीय ज़ुबीन गर्ग को समर्पित किया, जिनका हाल ही में एक दुखद हादसे में निधन हो गया था.
आध्याश्री ने ज़ुबीन गर्ग के पिता से मुलाकात की, जो एक बहुत ही भावुक पल था. इस मुलाकात में उन्होंने ज़ुबीन गर्ग के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया. आध्याश्री ने बताया कि ज़ुबीन गर्ग, जिन्हें वह प्यार से 'जुबीन मामा' कहती थीं, ने उनसे पहले ही कहा था कि वह इस शो को जरूर जीतेंगी. नवभारत टाइम्स से बात करते हुए आध्याश्री ने कहा, 'जुबीन अंकल असम का गौरव हैं. जब मैं शो के लिए मुंबई जाने वाली थी, तब उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं जीतूंगी. उन्होंने यह भी कहा था कि जीतने के बाद मुझे उन्हें अपनी ट्रॉफी दिखानी होगी. जुबीन अंकल जो भी कहते थे, वह हमेशा सच होता था. उनकी बात सुनकर मुझे पूरा यकीन हो गया था कि मैं शो जीतूंगी.
ज़ुबीन अंकल के लिए रोई नन्ही आध्याश्री
आध्याश्री ने बताया कि ज़ुबीन गर्ग के साथ उनका एक खास रिश्ता था. उन्होंने वादा किया था कि अगर वह शो जीतेंगी, तो अपनी ट्रॉफी ज़ुबीन अंकल को दिखाएंगी. लेकिन जब उन्हें पता चला कि ज़ुबीन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं हैं, तो वह बहुत दुखी हुईं. उन्होंने कहा, 'जब मुझे ज़ुबीन अंकल के निधन की खबर मिली, तो मैं बहुत रोई. उस समय शो की वजह से मैं उनके अंतिम दर्शन के लिए नहीं जा सकी. लेकिन मैंने अपने माता-पिता से कहा कि मुंबई से लौटने के बाद मैं सबसे पहले गुवाहाटी के सोनापुर जाऊंगी, जहां ज़ुबीन अंकल को श्रद्धांजलि दी गई थी.'
आपके बिना असम सूना है
आध्याश्री ने अपनी ट्रॉफी लेकर सोनापुर में ज़ुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी. वहां उन्होंने ट्रॉफी दिखाते हुए कहा, 'जुबीन अंकल, आपने कहा था कि मैं जीतूंगी और आपको ट्रॉफी दिखाऊंगी. मैंने जीत हासिल की और अब आपको अपनी ट्रॉफी दिखा रही हूं कृपया हमारे पास लौट आएं. आपके बिना असम बहुत सूना लगता है.' ज़ुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में एक रहस्यमय हादसे में निधन हो गया था. वह पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के चौथे संस्करण में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर गए थे, जहां समुद्र में तैरते समय उनकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद उत्तर भारत समेत पूरे देश में गम का माहौल छा गया.