नितेश तिवारी की 'Ramayana' में नजर आएंगे Sunny Deol, खुद एक्टर ने किया कंफर्म

रणबीर कपूर के बाद सनी देओल ने कंफर्म किया है कि वह नितेश तिवारी की 'रामायण' में नजर आएंगे. हालांकि अफवाहें है कि सनी हनुमान जी की भूमिका में नजर आ सकते हैं.;

( Image Source:  Instagram : iamsunnydeol )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर और निर्देशक नितेश तिवारी की 'रामायण' में सनी देओल नजर आएंगे. इस बात की पुष्टि खुद एक्टर ने की है. मुंबई में स्क्रीन लाइव के तीसरे एडिशन में भाई बॉबी देओल के साथ आए सनी ने खुलासा किया कि वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं और इसके बारे में कुछ जानकारी शेयर की.

उन्होंने कहा, 'रामायण एक लंबा प्रोजेक्ट है क्योंकि वे इसे उसी तरह बनाने की कोशिश कर रहे हैं जैसे अवतार और प्लैनेट ऑफ द एप्स फिल्में बनाई गई थीं. वे सभी तकनीशियन इसका हिस्सा हैं. राइटर और डायरेक्टर इस बारे में बहुत क्लियर हैं कि यह कैसे होना चाहिए और करैक्टर को कैसे प्रेजेंट किया जाना चाहिए.'

यह घटनाएं सामने हो रही हैं

कई हालिया बड़ी फिल्मों - खासतौर से निर्देशक ओम राउत की प्रभास और कृति सनोन-स्टारर 'आदिपुरुष' को उसको खराब परफॉरमेंस और ख़राब सीन के लिए मिली आलोचना को देखते हुए सनी ने भरोसा दिया कि नितेश तिवारी का प्रोजेक्ट उनके नजरिए से बेहद प्रभावशाली होगा. आपको फिल्म में स्पेशल इफ़ेक्ट भी देखने को मिलेंगे जो आपको यह विश्वास दिलाएंगे कि यह घटनाएं सामने हो रही हैं. ईमानदारी से कहूं तो, मुझे पूरा यकीन है कि यह बहुत अच्छा होगा और मुझे यकीन है कि हर कोई इसे पसंद करेगा. जबकि अफवाहें हैं कि वह हनुमान की भूमिका निभाएंगे, सनी ने इसकी पुष्टि नहीं की.'

2027 में रिलीज़ होगा दूसरा भाग

इस फिल्म में रणबीर कपूर और साईं पल्लवी राम और सीता की भूमिका निभा रहे हैं. जहां रवि दुबे ने लक्ष्मण के रूप में अपनी भूमिका की पुष्टि की है. वहीं कन्नड़ सुपरस्टार यश रावण का किरदार निभाएंगे. फिल्म का पहला भाग 2026 की दिवाली सीज़न के दौरान रिलीज़ होने वाला है, जबकि दूसरा भाग 2027 में रिलीज़ होगा. 

Similar News