पोल खोल दूंगा...बेटे के करियर में रोड़ा लगाने वालों पर बरसे Suniel Shetty, दो बड़ी फिल्मों से Ahan Shetty हुए बाहर

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बेटे अहान शेट्टी के फिल्मी करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने खुलासा किया कि अहान को 2 बड़ी फिल्मों से निकाल दिया गया.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 24 May 2025 4:08 PM IST

बॉलीवुड के मजबूत और सुलझे सितारों में शुमार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक इमोशनल लेकिन तीखा बयान दिया है, जो उनके बेटे अहान शेट्टी के करियर को लेकर चिंता और नाराजगी दोनों जाहिर करता है. सुनील शेट्टी ने बताया कि अहान को हाल ही में दो बड़ी फिल्मों से बाहर कर दिया गया और वजह कोई टैलेंट या परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि मीडिया में फैलाई गई झूठी और नकारात्मक खबरें थी. उन्होंने दावा किया कि कुछ लोगों ने पैसों के दम पर अहान के खिलाफ निगेटिव आर्टिकल्स पब्लिश करवाए ताकि उसका करियर डगमगाए.

उन्होंने अपने बयान में कहा, 'अगर यह सब ऐसे ही चलता रहा, तो मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और उन लोगों के नाम सार्वजनिक करूंगा जो मेरे बेटे का करियर बर्बाद करने पर तुले हैं.' अहान शेट्टी ने साल 2021 में फिल्म तड़प से बॉलीवुड में एंट्री की थी. उस फिल्म के लिए उन्हें IIFA अवॉर्ड भी मिला, लेकिन इसके बाद से उनका फिल्मी ग्राफ ठहर सा गया था. अब लंबे ब्रेक के बाद वह एक बड़ी और मचअवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 से वापसी कर रहे हैं जो देशभक्ति पर बेस्ड है और उनके लिए बेहद खास भी. 

फिल्म की ताकत का अंदाज़ा था

सुनील बताते हैं कि 'बॉर्डर' 2 के लिए अहान ने कई बड़े ऑफर्स ठुकरा दिए क्योंकि वह इस फिल्म को अपने करियर का टर्निंग पॉइंट मानते हैं. लेकिन कुछ लोगों को इस फिल्म की ताकत का अंदाज़ा था इसलिए उन्होंने प्रेशर बनाकर अहान को दूसरे प्रोजेक्ट्स से बाहर करवा दिया. सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू में यह भी साफ किया कि उन्होंने हमेशा अपने बेटे को सेल्फ इनडिपेंडेड बनाना सिखाया है.

मैं चुप नहीं बैठूंगा

वे कहते हैं, 'मैं आज भी खुद का खर्च खुद उठाता हूं, और अहान भी उसी रास्ते पर चल रहा है. लेकिन अगर किसी ने मेरे बेटे के सपनों से खेलने की कोशिश की, तो मैं चुप नहीं बैठूंगा.' अब सबकी निगाहें बॉर्डर 2 पर हैं क्या यह फिल्म वाकई अहान के करियर को नई ऊंचाई दे पाएगी? सुनील को पूरा यकीन है, और बॉलीवुड को भी एक नई उम्मीद दिख रही है.

Similar News