Begin typing your search...

शराब की लत और अकेलापन..भाई Mukul Dev के निधन पर इमोशनल हुए Rahul Dev, दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

शनिवार को, राहुल देव ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने भाई की मौत की पुष्टि की और अंतिम संस्कार की जानकारी दी.

शराब की लत और अकेलापन..भाई Mukul Dev के निधन पर इमोशनल हुए Rahul Dev, दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 May 2025 2:06 PM IST

राहुल देव ने अपने बड़े भाई और चर्चित स्टार मुकुल देव के असमय निधन की दुखद खबर शेयर की है. 54 साल के मुकुल देव का शुक्रवार रात दिल्ली में निधन हो गया. यह खबर फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस के लिए गहरा झटका है. हालांकि राहुल देव ने मौत की वजह के बारे में कोई साफ जानकारी नहीं दी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकुल देव पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. कहा जा रहा है कि उन्हें करीब 8-10 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था और उनकी हालत शुक्रवार रात अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उनका निधन हो गया.

शनिवार को, राहुल देव ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने भाई की मौत की पुष्टि की और अंतिम संस्कार की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में शांतिपूर्वक निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव, बहन रश्मि कौशल, भाई राहुल देव और भतीजे सिद्धांत देव हैं. कृपया शाम 5 बजे अंतिम संस्कार में शामिल हों.'

‘दस्तक’ से शुरुआत

मुकुल देव, जो एक प्रतिभाशाली एक्टर थे, उन्होंने टीवी, बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा में अपनी मजबूत पहचान बनाई थी. उन्होंने ‘दस्तक’ (1996) जैसी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी और ‘21 सरफरोश – सारागढ़ी 1897’ जैसी वेब सीरीज़ में भी दमदार भूमिका निभाई थी. उनका जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान है, और उनके चाहने वाले उन्हें एक ऊर्जावान कलाकार और एक सच्चे इंसान के रूप में हमेशा याद रखेंगे.

शराब लग गई थी लत

मुकुल के को-एक्टर विंदू सिंह ने बताया है कि जहां मुकुल अपने माता-पिता के निधन से अलग-थलग महसूस कर रहे थे, वहीं वह अकेलेपन का शिकार थे और शराब की लत को गले लगा चुके थे. वह बीमारी के आईसीयू में एडमिट थे जहाँ उनका लगातार इलाज चल रहा था.

bollywood
अगला लेख