Begin typing your search...

लोन लेने से बच गईं अर्चना पूरन सिंह! Kapil Sharma लेकर आ रहे हैं हंसी का तूफान, नए सीज़न का प्रोमो रिलीज़

एक बार फिर वीकेंड मजेदार होने वाला है, क्योंकि हम सभी के चहेते कपिल शर्मा अपना कॉमेडी शो लेकर आपस आ रहे हैं. अब शनिवार फनीवार में बदलने वाला है, जहां इस बार ऑडियंस को बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा.

लोन लेने से बच गईं अर्चना पूरन सिंह! Kapil Sharma लेकर आ रहे हैं हंसी का तूफान, नए सीज़न का प्रोमो रिलीज़
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 24 May 2025 2:17 PM IST

हंसी के बेताज बादशाह कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी टीम के साथ लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए तैयार हैं. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया सीज़न जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाला है और इसका प्रोमो शनिवार को रिलीज़ किया गया. इस बार शो 21 जून से शुरू होगा और जैसे कपिल ने खुद कहा 'शनिवार फिर से मज़ेदार हो जाएगा!

इस बार शो में सिर्फ कपिल ही नहीं, बल्कि उनके पुराने और सबसे पसंदीदा साथी भी लौट रहे हैं. सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक. ये सभी कलाकार अपने जाने-पहचाने मज़ेदार किरदारों और ताज़ा चुटकुलों के साथ फिर से दर्शकों को लोटपोट करने को तैयार हैं. चलिए एक नजर डालते हैं प्रोमो पर.

शो का प्रोमो

शो का प्रोमो काफी मजेदार है. जहां अर्चना पूरन सिंह कपिल को बताती हैं कि वह लोन लेने जा रही हैं. वहीं, कपिल सभी कलाकारों को फोन कर कहते हैं कि कुछ ऐसा करना है, जो पहले किसी ने न देखा हो. इस पर सुनील ग्रोवर कहते हैं कि उन्होंने फुकेत में अपनी थाई पर टैटू बनवाया था, वो किसी ने नहीं देखा.

ये तो घर वापसी जैसी बात है

कपिल शर्मा ने शो के नए सीज़न को लेकर कहा कि 'नेटफ्लिक्स पर एक और सीज़न के लिए वापस आना ऐसा लगता है जैसे घर वापसी हो गई हो. इस बार हमारा परिवार' और भी बड़ा हो गया है. उन्होंने बताया कि हर सीज़न में अलग-अलग तरह के लोग आते हैं. हम चाहते हैं कि बातचीत सिर्फ हंसी तक सीमित न हो, बल्कि लोगों के लाइफ, करियर, परिवार और प्यार जैसे टॉपिक पर भी हो. और ये सब हो कॉमेडी के ज़रिए हो.


अगला लेख