अचानक उसने मेरा मुंह पकड़ा और..... Mouni Roy ने शेयर किया कास्टिंग काउच का दर्दनाक अनुभव, ऐसे जान छुड़ाकर भागी
मौनी रॉय ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत लोकप्रिय टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से की थी, जिसमें उन्होंने एक छोटा लेकिन यादगार रोल निभाया. इसके बाद वह धीरे-धीरे टीवी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बन गईं.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आज के समय में एक सफल और सम्मानित नाम हैं, लेकिन उनके इस मुकाम तक पहुंचने का सफर बिल्कुल आसान नहीं था. उन्होंने मेहनत, संघर्ष और कठिन अनुभवों से गुजरकर यह पहचान हासिल की है. हाल ही में मौनी रॉय ने अपने जीवन का एक दर्दनाक अनुभव शेयर किया, जिसने उनके शुरुआती दिन काफी कठिन बना दिए थे.
एक्ट्रेस मौनी रॉय अपूर्व मुखीजा के शो में गेस्ट के तौर पर पहुंची, जहां उनसे उनके करियर और संघर्ष के सफर के बारे में सवाल पूछे गए. बातचीत के दौरान मौनी ने खुलासा किया कि जब वह सिर्फ 21 साल की थीं, तब उनके साथ एक नरेशन (फिल्म या शो की कहानी सुनाने का सेशन) के दौरान बहुत ही अनुचित व्यवहार किया गया था. उन्होंने बताया कि यह घटना उनके जीवन की सबसे डरावनी घटनाओं में से एक थी और इसने उन्हें लंबे समय तक मानसिक रूप से झकझोर कर रखा.
मौनी का चौंकाने वाला खुलासा
मौनी ने कहा, 'कास्टिंग काउच जैसी स्थिति का मुझे सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन मेरे साथ बदतमीजी ज़रूर हुई थी. मैं करीब 21-22 साल की थी और एक कहानी सुनाने के लिए एक व्यक्ति के ऑफिस गई थी. वह अपनी टीम के साथ बैठा था और फिल्म या शो का सीन सुना रहा था. उसी दौरान एक सीन आया जिसमें लड़की स्विमिंग पूल में गिर जाती है, होश खो देती है और हीरो उसे बचाकर उसके मुंह से सांस देकर होश में लाने की कोशिश करता है.'
'उस शख्स ने अचानक मेरा....'
उन्होंने आगे बताया, 'मुझे लगा यह बस कहानी का हिस्सा है, लेकिन अचानक उस शख्स ने मेरा चेहरा पकड़ लिया और सीन समझाने के बहाने वास्तव में मेरे मुंह के पास आ गया. मुझे समझने तक का मौका नहीं मिला कि अभी क्या हो रहा है. मैं इतनी घबरा गई कि तुरंत नीचे भाग गई. उस घटना ने मुझे बहुत अंदर तक डरा दिया था, मैं कांपने लगी थी और इस डर से धीरे-धीरे बाहर निकलने में मुझे काफी समय लगा.' मौनी ने बताया कि उस वक्त वह इंडस्ट्री में नई थीं, किसी को जानती नहीं थीं और इस तरह की हरकत की उम्मीद भी नहीं कर सकती थी. इस घटना ने उन्हें यह सिखाया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करते हुए खुद की सीमाएं तय करना और सतर्क रहना कितना जरूरी है.
टेलीविज़न से सिल्वर स्क्रीन तक का सफर
मौनी रॉय ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत लोकप्रिय टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से की थी, जिसमें उन्होंने एक छोटा लेकिन यादगार रोल निभाया. इसके बाद वह धीरे-धीरे टीवी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बन गईं. उन्हें असली पहचान 'देवों के देव...महादेव' से मिली, जिसमें उन्होंने सती का किरदार निभाया. इस पौराणिक शो में उनकी दमदार एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया. इसके बाद उन्हें मिला सबसे बड़ा और सफल किरदार, 'नागिन'. इस सुपरनैचुरल सीरीज़ में उन्होंने रूप बदलने वाली नागिन शिवन्या की भूमिका निभाई, जो दर्शकों के दिलों में बस गई. इस शो ने भारतीय टेलीविजन पर टीआरपी के नए रिकॉर्ड बनाए और मौनी रॉय को घर-घर में लोकप्रिय बना दिया.
फिल्मों और वेब सीरीज़ में चमका सितारा
टीवी पर अपार सफलता पाने के बाद मौनी ने बॉलीवुड में कदम रखा. उन्होंने 2018 में अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, जो एक स्पोर्ट्स-थीम्ड हिस्टोरिकल ड्रामा थी. फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और मौनी की एक्टिंग की तारीफ हुई. इसके बाद वह 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा', 'ब्लैकआउट', 'वेद', 'एलएसडी 2' और 'रोमियो अकबर वाल्टर' जैसी फिल्मों में नजर आईं. मौनी सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रही. उन्होंने वेब सीरीज़ की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 'सुल्तान ऑफ़ दिल्ली' से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया और इमरान हाशमी के साथ 'शोटाइम' नाम की सीरीज़ में भी काम किया. वह कई लोकप्रिय गानों में भी नजर आई हैं, जिनमें 'केजीएफ: चैप्टर 1' के लोकप्रिय सॉन्ग शामिल हैं.