Begin typing your search...

तू औरत है क्या....Farhana Bhatt ने की Gaurav Khanna के खिलाफ विवादित टिप्पणी; भड़के फैंस

इस पूरे विवाद के बाद 'बिग बॉस' हाउस के बाकी सदस्य भी दो पक्षों में बंट गए हैं. कुछ लोग मानते हैं कि फरहाना का इरादा किसी का अपमान करना नहीं था, बल्कि वह गुस्से में बहस कर रही थी.

तू औरत है क्या....Farhana Bhatt ने की Gaurav Khanna के खिलाफ विवादित टिप्पणी; भड़के फैंस
X
( Image Source:  Instagram : farhana_bhatt.fp, gauravkhannaofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 Nov 2025 11:55 AM IST

पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के ताज़ा एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर के माहौल में काफी तनातनी देखने को मिली. यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब टीवी के मशहूर एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और कश्मीरी एक्ट्रेस फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) के बीच बहस छिड़ गई. शुरुआत में यह एक साधारण टास्क का हिस्सा था, लेकिन जल्द ही यह विवाद गंभीर रूप ले लिया.

दरअसल, कैप्टेंसी टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को एक म्यूजिक थीम 'गिटार डांस फ्लोर' पर परफॉर्म करते हुए कैप्टेंसी हासिल करने की कोशिश करनी थी. शुरू में सभी कंटेस्टेंट एंटरटेनिंग मूड में थे, लेकिन बीच में फरहाना और एक अन्य कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी के बीच कहा-सुनी हो गई. दोनों के बीच हो रही बहस में गौरव खन्ना भी शामिल हो गए, जिससे माहौल और बिगड़ गया.

तू औरत है क्या?

स्थिति तब और खराब हो गई जब फरहाना भट्ट ने बहस के दौरान गौरव खन्ना पर एक विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने गुस्से में कहा, 'तू औरत है.' उनका यह बयान न सिर्फ गौरव खन्ना बल्कि दर्शकों को भी बहुत नागवार गुज़रा. सोशल मीडिया पर यह बात तेजी से फैल गई और लोगों ने फरहाना के इस बयान की कड़ी आलोचना शुरू कर दी.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

फरहाना की टिप्पणी के बाद एक्स हैंडल पर #FarhanaBhatt और #GauravKhanna जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. एक यूजर ने लिखा, #फरहानाभट ने अगर गौरव से कहा 'तू औरत है इसलिए तेरा कोई पॉइंट ऑफ व्यू नहीं है', तो यह बेहद शर्मनाक है क्या वो खुद यह कहना चाहती हैं कि महिलाओं की कोई राय नहीं हो सकती? यह बयान न सिर्फ अपमानजनक बल्कि महिला विरोधी है.'

एक अन्य यूजर ने सलमान खान और शो की प्रोडक्शन टीम को टैग करते हुए ट्वीट किया, '@BeingSalmanKhan, क्या आप खुश हैं कि आपके शो में कोई कंटेस्टेंट दूसरे को 'औरत’ कहकर अपमानित कर रहा है? यह 'बिग बॉस' का घर नहीं, एक उदाहरण बनना चाहिए. ऐसी बातों पर कार्रवाई होनी चाहिए.'

एक महिला यूजर ने लिखा, 'आमतौर पर मैं 'बिग बॉस' के झगड़ों पर ध्यान नहीं देती, लेकिन इस बार बात कुछ अलग है. किसी औरत द्वारा 'औरत' शब्द को गाली की तरह इस्तेमाल करना न सिर्फ निराशाजनक बल्कि समाज के लिए पिछड़ापन दिखाता है. राय रखना किसी के लिंग पर निर्भर नहीं करता, यह तो हर इंसान का बुनियादी अधिकार है. फरहाना को माफी मांगनी चाहिए.'

यह भी देखा गया कि कई दर्शकों ने सलमान खान से अपील की है कि वे आने वाले वीकेंड के एपिसोड ‘वीकेंड का वार’ में फरहाना भट्ट को उनकी इस टिप्पणी के लिए फटकारें। लोगों का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होना चाहिए, चाहे वह रियलिटी शो के अंदर ही क्यों न हो.'

विवाद के बाद शो की स्थिति

इस पूरे विवाद के बाद 'बिग बॉस' हाउस के बाकी सदस्य भी दो पक्षों में बंट गए हैं. कुछ लोग मानते हैं कि फरहाना का इरादा किसी का अपमान करना नहीं था, बल्कि वह गुस्से में बहस कर रही थी. वहीं, दूसरे कंटेस्टेंट और दर्शक यह कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति खासकर एक महिला से ऐसी बात की उम्मीद नहीं की जाती जो खुद महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करती है. फिलहाल, इस घटना ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है. दर्शक सलमान खान से उम्मीद कर रहे हैं कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लेंगे और फरहाना को ऑन-एयर माफी मांगने को कहेंगे.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख