'जो पहलगाम में हुआ वो यहां हो रहा है...' कन्नड़ फैन की डिमांड पर भड़के Sonu Nigam, वीडियो शेयर कर सिखाया सबक

सोनू ने उस लड़के के व्यवहार को लेकर कहा, 'मैं उससे उम्र में कई साल बड़ा हूं और मैं उस लड़के के पैदा होने से पहले से कन्नड़ गाने गा रहा हूं, फिर भी वह मुझे जबरदस्ती धमकी भरे लहजे में कन्नड़ गाना गाने को कह रहा था.';

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

हाल ही में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज में एक लाइव कार्यक्रम के दौरान थोड़ा नाराज़ हो गए। इस शो के दौरान एक युवक ने उनसे ज़ोर देकर कन्नड़ भाषा में गाना गाने की मांग की, जिससे सोनू असहज हो गए और उन्होंने मंच से ही इस बात पर अपनी नाराज़गी जाहिर की.

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सोनू निगम भीड़ को संबोधित करते हुए कहते हैं कि उन्हें कन्नड़ भाषा से बहुत लगाव है और उन्होंने अपने करियर के बेहतरीन गाने कन्नड़ में ही गाए हैं. उन्होंने कहा कि जब भी वे कर्नाटक में किसी शो के लिए आते हैं, तो पूरी इज्ज़त और प्यार के साथ आते हैं क्योंकि कर्नाटक के लोग उन्हें अपने परिवार जैसा मानते हैं.

आक्रामक मांग न करें

सोनू ने उस लड़के के व्यवहार को लेकर कहा, 'मैं उससे उम्र में कई साल बड़ा हूं और मैं उस लड़के के पैदा होने से पहले से कन्नड़ गाने गा रहा हूं, फिर भी वह मुझे जबरदस्ती धमकी भरे लहजे में कन्नड़ गाना गाने को कह रहा था.' उन्होंने यह भी कहा कि अगर दुनिया में कहीं भी उनके इवेंट के दौरान सिर्फ एक भी कन्नड़ बोलने वाला व्यक्ति हो, तो वे उसके लिए जरूर एक कन्नड़ गाना गाते हैं. उन्होंने दर्शकों से अपील की कि वे प्यार और सम्मान बनाए रखें, और इस तरह की आक्रामक मांग न करें. सोनू ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई किसी घटना का रेफ़्रेन्स भी लिया और कहा, 'जो पहलगाम में हुआ, वही अब यहां हो रहा है. पहले यह देखो कि तुम किससे बात कर रहे हो.

सोनू का करियर 

सोनू निगम ने 1992 में टीवी सीरियल ‘तलाश’ के गाने हम तो 'छैला बन गए' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने बॉर्डर फिल्म का सुपरहिट गाना 'संदेशे आते हैं' और परदेस का 'ये दिल दीवाना' गाकर बॉलीवुड में पहचान बनाई। वे हिंदी के साथ-साथ कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, उड़िया, गुजराती, भोजपुरी, अंग्रेज़ी, नेपाली, तुलु, मैथिली, असमिया, मणिपुरी और मलयालम जैसी भाषाओं में भी गा चुके हैं।

Similar News