दूसरी बार मां बनने वाली हैं Sonam Kapoor, एक्ट्रेस ने की अनाउंसमेंट; सेलेब्स ने लुटाया प्यार

सोनम और आनंद काफी सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद मई 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के चार साल बाद, अगस्त 2022 में उनके घर पहला बच्चा आया, जिसका नाम वायु रखा गया. अब एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली है. इस ख़ुशख़बरी को सोनम ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है.;

( Image Source:  Instagram : sonamkapoor )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन आइकन सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों बहुत खुश हैं क्योंकि उन्होंने गुरुवार को अपने दूसरे बच्चे के आने की खुशखबरी सबको दी. सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की, जिनमें वह अपना बेबी बंप प्राउड के साथ फ्लॉन्ट कर रही हैं. इन फोटोज के साथ उन्होंने बहुत प्यारा सा कैप्शन लिखा, 'मां'. इस खास अनाउंसमेंट के लिए सोनम ने एक पिंक कलर का बेहद सुंदर वूलेन ऑउटफिट पहना. इस सूट में बड़े-बड़े फफी कंधे थे और कंधों की लाइन हल्की सी घुमावदार थी.

यह ड्रेस देखने में बिल्कुल वैसी लग रही थी जैसी कभी ब्रिटेन की राजकुमारी डायना पहना करती थी. सोनम का यह लुक राजकुमारी डायना के कई पुराने और मशहूर लुक्स से बहुत मिलता-जुलता था. पोस्ट डालते ही सोनम के पति और बिजनेसमैन आनंद आहूजा ने सबसे पहले कमेंट किया. उन्होंने बहुत प्यारा कमेंट लिखा, 'डबल ट्रबल.' इसके अलावा उन्होंने एक और मजेदार कमेंट किया- 'बेबी मामा'... और चिकन मामा!'. दोनों के कमेंट्स देखकर फैंस को बहुत मजा आ रहा है. 

वायु के बाद आएगा नया मेहमान 

सोनम और आनंद काफी सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद मई 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के चार साल बाद, अगस्त 2022 में उनके घर पहला बच्चा आया, जिसका नाम वायु रखा गया. वायु के आने के बाद से सोनम आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी मां बनने की खुशी और बच्चे के साथ बिताए पलों की झलक दिखाती रहती हैं. वह एक तरफ ग्लैमरस एक्ट्रेस बनी रहती हैं और दूसरी तरफ अपने बच्चे की बहुत अच्छी देखभाल भी करती हैं. इस साल अगस्त में जब वायु को तीन साल पूरे हुए, तब सोनम ने अपने बेटे के लिए एक बहुत इमोशनल बर्थडे मैसेज लिखा था. उन्होंने लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे बच्चे! तुम हमेशा ऐसे ही जिज्ञासु, दयालु, सोच-समझकर काम करने वाले और प्यारे बने रहो. मुझे उम्मीद है कि तुम्हारी जिंदगी हमेशा ढेर सारे प्यार, म्यूजिक और खुशियों से भरी रहे. मां तुमसे चांद-सितारों से भी ज्यादा प्यार करती है और हमेशा करती रहेगी.' 

सोनम का वर्क फ्रंट 

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर ने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'रांझणा', 'प्रेम रतन धन पायो', 'नीरजा' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. लोग उन्हें उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके शानदार फैशन सेंस के लिए भी बहुत पसंद करते हैं. आखिरी बार वह साल 2023 में फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आई थी. यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जो पहले एक कोरियाई फिल्म का रीमेक थी. इस फिल्म से सोनम ने लगभग छह साल के लंबे ब्रेक के बाद एक्टिंग में वापसी की थी. अब जल्द ही सोनम को राइटर अनुजा चौहान के मशहूर नॉवेल 'बैटल फॉर बिट्टोरा' पर बनी फिल्म में देखा जाएगा. फैंस को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. सोनम और आनंद के घर जल्द ही दूसरा बच्चा आने वाला है, जिससे उनके फैंस और पूरा परिवार बहुत खुश है. सभी उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं!.

Similar News