Sofia Ansari ने पानी में लगाई 'आग', Viral Video को 2 दिन के अंदर मिले 20 लाख व्यूज; यूजर्स बोले- Wow So Beautiful
सोशल मीडिया स्टार सोफिया अंसारी की इंस्टाग्राम पर शेयर की गई नई रील ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. महज 2 दिनों में इस रील को 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.;
स्वीमिंग पूल में कहर ढातीं सोफिया अंसारी
(Image Source: instagram.com/sofia9__official )Sofia Ansari Viral Video: सोशल मीडिया क्वीन सोफिया अंसारी का लेटेस्ट वीडियो तहलका मचा रहा है. इस वीडियो को 2 दिन के अंदर मिलियन व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, हजारों फैंस ने तारीफों से कमेंट सेक्शन को भर दिया है.
सोफिया अंसारी ने इंस्टाग्राम पर यह रील 'तू है मेरे दिल का अजूबा... ये चांद सा रोशन चेहरा...' गाने पर बनाई हैं. इसमें वह एक स्वीमिंग पूल में नजर आती हैं. इस दौरान उनकी अदाओं ने फैंस को घायल कर दिया और उनकी रातों की नींद उड़ गई है.
20 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
Sofia Ansari के वायरल वीडियो को अब तक 2 मिलियन यानी 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो का कैप्शन है- Cold water wet hair.
वीडियो लिंक- Sofia Ansari Viral Video
यूजर्स बोले- Beautiful
सोफिया की वायरल रील पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- Hotness. दूसरे ने कहा- Wow so beautiful. तीसरे ने कहा- Stunning. चौथे ने लिखा- Beautiful. पांचवें ने कहा- वाह क्या स्माइल थी.
सोफिया अंसारी के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
सोफिया अंसारी के इंस्टाग्राम पर 15.5 मिलियन यानी 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. यूजर्स उनके फोटो और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. यही वजह है कि उनकी रील पोस्ट होते ही वायरल हो जाती है. सोफिया अपनी रील के जरिए कई बड़े ब्रांड्स का प्रमोशन भी करती हैं.