सालों बाद छोटे पर्दे पर वापसी, आते ही Smriti Irani बन गईं सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली टीवी एक्ट्रेस, पर एपिसोड ले रहीं लाखों!
शो में तुलसी विरानी, जो एक आदर्श बहू और मां थीं, ने भारतीय महिलाओं के बीच अपनी एक खास जगह बना ली थी. अब, इस शो के रीबूट में भी स्मृति उसी किरदार में वापसी कर चुकी हैं. उनके साथ अमर उपाध्याय भी फिर से ‘मिहिर’ की भूमिका में लौटे हैं.;
भारतीय टेलीविज़न की मशहूर एक्ट्रेस और अब राजनेता बनीं स्मृति ईरानी ने छोटे पर्दे पर फिर से धमाकेदार वापसी की है. वह एक बार फिर अपनी सबसे आइकॉनिक भूमिका 'तुलसी विरानी' के रूप में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में नज़र आ रही हैं. इस शो ने उन्हें साल 2000 में देशभर में एक घरेलू नाम बना दिया था. अब एक बार फिर, उन्होंने इस किरदार को निभाते हुए दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ उनके अभिनय की नहीं, बल्कि उनकी फीस को लेकर भी हो रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति ईरानी इस शो के एक एपिसोड के लिए ₹14 लाख की मोटी रकम ले रही हैं, जिससे वह भारतीय टेलीविज़न की सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में, जब स्मृति से इस खबर के बारे में पूछा गया कि क्या वह सच में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी एक्ट्रेस हैं, तो उन्होंने बिना किसी झिझक के इसकी पुष्टि की. हालांकि उन्होंने सटीक रकम नहीं बताई, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने अपने लंबे करियर और मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है और वह इतना तो डिजर्व करती है.
कालकार सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करता
उन्होंने कहा, 'आपके चेहरे पर खुशी देखकर मुझे अच्छा लग रहा है. एक प्रोफेशनल के तौर पर मैंने यह स्टैण्डर्ड एस्टाब्लिशड किया है कि अगर आप आंकड़ों और रेवन्यू के हिसाब से इतिहास रचते हैं, तो उसमें गर्व की बात है.' स्मृति ने बताया कि वह एक यूनियन में रजिस्टर्ड हैं और उन्होंने अपने हर कॉन्ट्रैक्ट में पूरी प्रोफेशनल बातचीत की है. उन्होंने यह भी कहा कि एक कलाकार को सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करना होता, बल्कि अपने आसपास के कलाकारों को ऊपर उठाना और प्रेरणा देना भी होता है. भारतीय टेलीविज़न पर फीस के मामले में रूपाली गांगुली (अनुपमा) करीब ₹3 लाख प्रति एपिसोड लेती हैं और हिना खान को ₹2 लाख तक मिलते हैं. ऐसे में स्मृति का ₹14 लाख प्रति एपिसोड लेना एक नया रिकॉर्ड है, जिससे उन्होंने पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया है.
तुलसी विरानी की वापसी क्यों है खास?
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' भारतीय टेलीविज़न का सबसे आइकॉनिक टीवी शो रहा है. यह शो साल 2000 से 2008 तक चला और इसने एक पूरी जनरेशन की सोच को प्रभावित किया. शो में तुलसी विरानी, जो एक आदर्श बहू और मां थीं, ने भारतीय महिलाओं के बीच अपनी एक खास जगह बना ली थी. अब, इस शो के रीबूट में भी स्मृति उसी किरदार में वापसी कर चुकी हैं. उनके साथ अमर उपाध्याय भी फिर से ‘मिहिर’ की भूमिका में लौटे हैं. शो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, रोहित सुचांती, शगुन शर्मा, प्राची सिंह जैसे कई नए चेहरे भी नज़र आ रहे हैं. यह शो अब स्टार प्लस और जियो सिनेमा पर दिखाया जा रहा है.
तुलसी से टॉप पेड स्टार तक का सफर
स्मृति ईरानी की कहानी असाधारण है. एक साधारण परिवार से आने वाली यह एक्ट्रेस पहले मॉडलिंग में आईं, फिर टेलीविज़न पर आईं, जहां उन्होंने एक आम महिला की भावनाओं और संघर्षों को इतनी सच्चाई से निभाया कि वह हर घर की 'तुलसी' बन गईं. इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और केंद्रीय मंत्री भी बनी. अब 20 साल बाद जब वह फिर से उसी किरदार में लौटी हैं, तो यह सिर्फ एक कमबैक नहीं, बल्कि अपने ही बनाए मुकाम को एक नई ऊंचाई देना है.